Shahrukh Khan: फैन का हाथ झटकने पर SRK हो रहे बुरी तरह ट्रोल, यूजर बोले- 'पठान चल गई तो अकड़ आ गई'

Shahrukh Khan: वीडियो वायरल होते ही लोगों ने शाहरुख खान को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। एक शख्स ने कमेंट कर लिखा कि बेहद दुख की बात है!

Shahrukh Khan: फैन का हाथ झटकने पर SRK हो रहे बुरी तरह ट्रोल, यूजर बोले- 'पठान चल गई तो अकड़ आ गई'

Shahrukh Khan: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान फैंस के साथ हमेशा ही बेहद अच्छे से पेश आते नजर आए हैं। अभी हाल ही में ‘पठान’ एक्टर शाहरुख खान का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में शाहरुख खान अपने फैन के साथ बेहद सख्ती से पेश आते दिख रहे हैं जिसके लिए अब उन्हें काफी ट्रोल भी किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Karan Deol Engagement: क्या करण देओल की हो गई सगाई ? आखिर कौन है होने वाली दुल्हन

ट्रोलर्स का शिकार बने किंग खान

आपको बता दें कि वीडियो वायरल होते ही लोगों ने शाहरुख खान को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। एक शख्स ने कमेंट कर लिखा कि बेहद दुख की बात है! वहीं एक दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा कि गैरजरूरी रवैया।  एक तीसरे शख्स ने कमेंट किया- लोग सर पर क्यू चढ़ाते हैं इनको…क्या करना सेल्फी का…सेल्फी लेनी है तो किसी आर्मी वाले के साथ या स्पोर्ट्स पर्सन के साथ या जो डिजर्विंग हो उसके साथ लो… ये क्या कर रहे है देश के लिए??? वहीं एक अन्य शख्स ने कहा कि या अब पठान फिल्म चल गई तो अकड़ आ गई??

[caption id="attachment_215513" align="alignnone" width="372"]Shahrukh Khan getting trolled badly for shaking hands with a fanशाहरुख खान हो रहे बुरी तरह ट्रोल[/caption]

यह भी पढ़ें: Adipurush Trailer Release Date Out : कंफर्म ! इस दिन रिलीज होगा आदिपुरूष का ट्रेलर, सामने आ चुके है मोशन पोस्टर

सेल्फी लेने पर फैन का किंग खान ने झटका हाथ

दरअसल सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो में बॉलीवुड के किंग खान मुंबई एयरपोर्ट पर एक फैंन के सेल्फी लेने की कोशिश करने पर काफी नाराज होते दिख रहे हैं। इस बीच शाहरुख खान अपने फैन का हाथ जोर से झटक देते हैं और गुस्से से आगे बढ़ जाते हैं। वहीं शाहरुख के इस व्यवहार का वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है और कई लोग उन्हें इसके लिए ट्रोल भी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 

The Kerala Story Controversy: सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार, जानिए क्या कहा

Zoom Telephone Licence: जूम को मिला पूरे देश के लिए टेलीफोन का लाइसेंस, जाने पूरी खबर

IPL 2023: ‘यह मेरा आखिरी आईपीएल….’, धोनी ने ये क्या बोल दिया

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article