Jawaan and Dunki Creates Records: रिलीज से पहले मचा किंग खान की फिल्मों का डंका, कर लिया इतने करोड़ का बिजनेस

जवान और डंकी की घोषणा के बाद किंग खान ने रिलीज से पहले ही धमाकेदार कमाई कर ली है। यहां पर फिल्म ने फिल्मों ने मिलकर ही 500 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।

Jawaan and Dunki Creates Records: रिलीज से पहले मचा किंग खान की फिल्मों का डंका, कर लिया इतने करोड़ का बिजनेस

Jawaan and Dunki Creates Records: एक बार फिर बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान बड़े पर्दे पर बड़ी फिल्मों के साथ वापसी कर रहे है। जहां पर जवान और डंकी की घोषणा के बाद किंग खान ने रिलीज से पहले ही धमाकेदार कमाई कर ली है। यहां पर फिल्म ने फिल्मों ने मिलकर ही 500 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।

पठान की तरह रचेगी इतिहास

आपको बताते चलें कि, रिलीज से पहले शाहरुख खान की जवान और डंकी के सैटेलाइट, डिजिटल और म्यूजिक राइट्स बिक गए हैं जहां पर इसे अब तक की बड़ी डील बताई जा रही है। जहां पर जवान और डंकी के साथ में राइट्स वैरिड प्लेयर (Varied Players) ने खरीद लिए हैं. ये डील करीब 450-500 करोड़ की हुई है। इतना ही नहीं जवान के जहां सैटेलाइट, डिजिटल और म्यूजिक राइट्स करीब 250 करोड़ के बिके हैं. वहीं डंकी के राइट्स को करीब 230 करोड़ में बेचा है। जवान को तेलुगु और तमिल में डब किया गया है।

https://twitter.com/i/status/1676496533204930560

जानिए फिल्म के बारे में

आपको बताते चलें, शाहरुख खान की जवान के राइट्स हर भाषा में बिके हैं वहीं डंकी को प्राइमरली हिंदी में बेचा गया है. दोनों फिल्मों ने रिलीज से पहले ही मिलकर करीब 500 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। आपको बता दें कि, दोनों फिल्में ही शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तले बनी है। फिल्मों की बात की जाए तो,जवान की बात करें को किंग खान इसमें डबल रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ नयनतारा और विजय सेतुपति लीड रोल में नजर आएंगे. ये फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं डंकी की बात करें तो ये क्रिसमस 2023 पर रिलीज हो सकती है।

पढ़ें ये खबर भी-  

Paytm Result : पेटीएम का जीएमवी जून तिमाही में 37% बढ़कर 4.05 लाख करोड़ रुपए पर, जानें विस्तार से

Staleys BioPharma: Syngene 702 करोड़ रुपये में स्टेलिस खरीदेगी बायोफार्मा का कारखाना, पढ़ें विस्तार से

Kriti Sanon Producer: अब प्रोड्यूसर बन गई एक्ट्रेस कृति, काजोल के साथ नई फिल्म का किया ऐलान

Mallikarjun Kharge On Inflation: खरगे ने महंगाई को लेकर सरकार पर साधा निशाना, पढ़ें विस्तार से

Khatron Ke Khiladi 13 Finalist: कौन-कौन पहुंचा ?टॉप तीन फाइनलिस्ट की लिस्ट में, शिव ठाकरे ने बढ़ाई धड़कनें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article