Shah Rukh Khan Birthday: 58 साल के हुए बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान, मन्नत के बाहर फैंस की किया अभिवादन

बॉलीवुड के सुपरस्टार किंग शाहरूख खान ( Shahrukh Khan) जहां पर आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे है वहीं पर इस मौके पर करीबियों के साथ एक्टर को फैंस की बधाईयां मिल रही है।

Shah Rukh Khan Birthday: 58 साल के हुए बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान, मन्नत के बाहर फैंस की किया अभिवादन

Shah Rukh Khan Birthday: बॉलीवुड के सुपरस्टार किंग शाहरूख खान ( Shahrukh Khan) जहां पर आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे है वहीं पर इस मौके पर करीबियों के साथ एक्टर को फैंस की बधाईयां मिल रही है। रात में पहुंचे फैंस का किंग खान ने हाथ दिखाकर अभिवादन किया है।

मन्नत के टेरेस पर फैंस का किया अभिवादन

आपको बताते चलें, बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान ने आधी रात को मन्नत के बाहर पहुंचे अपने फैंस का टेरेस से खूब अभिवादन किया। हालांकि इस दौरान बॉलीवुड के किंग फैंस के इस प्यार को देखकर गदगद हो गए।शाहरुख खान ने फैंस का शुक्रियादा करते हुए एक ट्वीट किया है, जो जमकर वायरल हो रहा है।

https://twitter.com/i/status/1719795350423388230

शाहरुख खान ने लिखा, "यह बिल्कुल अविश्वसनीय है कि आप में से इतनी संख्या में लोग देर रात को आकर मुझे शुभकामनाएं देते हैं। मैं तो महज एक एक्टर हूं। मुझे इस बात बहुत खुशी है कि मैं आपका थोड़ा भी मनोरंजन करता हूं। मैं आपके प्यार के सपने में जी रहा हूं।

नई दिल्ली में हुआ था एक्टर का जन्म

आपको बताते चलें, बॉलीवुड के किंग खान का जन्म 2 नवंबर 1965 में नई दिल्ली में हुआ था। बॉलीवुड के बादशाह की शुरूआत से ही एक्टिंग में दिलचस्पी थी और अपने इसी सपने को पूरा करने के लिए वह मुंबई आए थे।करोड़ों की संख्या में फैंस शाहरुख खान की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। किंग खान के बर्थडे पर हर साल की तरह इस साल भी आधी रात को मन्नत के बाहर हजारों की संख्या में फैंस इकट्ठा हुए।

https://twitter.com/i/status/1719785025414283275

कई फिल्मों के बादशाह शााहरूख की अपकमिंग फिल्म डंकी ( Dunki) का आज टीजर आने वाला है जो एक्टर के बर्थडे पर फैंस के लिए एक गिफ्ट है।

ये भी पढ़ें

MP Election 2023: 4 नवबंर को पीएम मोदी और मल्लिकार्जुन खड़गे आएंगे मप्र, आज सीएम शिवराज करेंगे 6 जिलों का दौरा

Farrey Trailer Out: सलमान खान की भांजी अलिजेह की फिल्म का ट्रेलर आउट, जानिए कैसी है फिल्म की कहानी

Air Quality Index: दुनिया में सबसे प्रदूषितों की सूची में टॉप पर पहुंचा लाहौर शहर, ‘स्मॉग आपातकाल’ लागू

JIO MAMI FILM FESTIVAL: 41 मिनट की शार्ट फिल्म ‘माई’ का प्रीमियर, निर्देशक धैमाडे ने कही बात

"shah rukh khan birthday, shah rukh khan tweet viral, shah rukh khan twitter,Shah Rukh Khan 58th birthday, Shah Rukh Khan birthday celebrations, bollywood news

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article