नई दिल्ली। Shagun 501 FD Scheme अगर आप सीनियर सिटीजन हैं Unity SFB और किसी बैंक स्कीम में एक एफडी कराने की सोच रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़ लें। दरअसल दिवाली के खास मौके पर यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक एक नई फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम चला रहा है। जिसमें सामान्य जनता और सीनियर सिटीजन दोनों को अधिक ब्याज दिया जा रहा है। सबसे बड़ी खास बात ये है कि इसमें फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम की ब्याज दर महंगाई दर से अधिक है।
महंगाई दर से ज्यादा देगी ब्याज —
आपको बता दें सितंबर में महंगाई दर 7.41 प्रतिशत थी। जबकि इस बैंक द्वारा एफडी में सीनियर सिटीजन को 8.4 परसेंट ब्याज दिया जा रहा है। सबसे खास बात ये है कि फिक्स्ड डिपॉजिट का यह ऑफर सिर्फ अक्टूबर महीने यानि इसी महीने के लिए है। चूकि महीना समाप्त होने में सिर्फ 5 दिन बचे हैं। ऐसे में ये स्कीम केवल पांच दिन के लिए रह गई है। इसके दीपावली आफर में बुजुर्गों यानि सीनियर सिटीजन को 8.4 प्रतिशत तो वहीं आम जनता के लिए 7.9 प्रतिशत ब्याज दर मिलेगा।
आखिर क्या है स्कीम — Unity SFB
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (यूनिटी SFB) द्वारा शुरू की गई इस खास स्कीम का नाम है शगुन 501 । आपको बता दे ये खास डिपॉजिट स्कीम 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक के लिए संचालित है। जिसमें एफडी का समय 501 दिनों का रखा गया है। Unity SFB चूंकि इसकी समय अवधी 501 दिन की है इसलिए इसका नाम शगुन 501 रखा गया है।
इतने रूपए की एफडी कर सकते हैं — Unity SFB
सरकार की गारंटी स्कीम DICGC के तहत शगुन 501 स्कीम में जमा 5 लाख रुपये का इंश्योरेंस senior citizens किया जा सकता है। इसका मतलब ये है कि यदि बैंक बंद भी हो जाए तो भी ग्राहकों का 5 लाख रुपये कहीं नहीं जाएगा। यानि आपको आपके द्वारा जमा किए गए 5 लाख रूपए हर हाल में मिलेंगे ही मिलेंगे। इसमें दिया जाने वाला ब्याज यानि यूनिटी एसएफबी आम जनता के लिए 7.9 परसेंट तो वहीं बुजुर्गों को 8.4 परसेंट ब्याज दे रहा है।
समय के अनुसार कितना मिलेगा ब्याज — Unity SFB (FD RATE )
- आपको बता दें इस स्कीम में दिवाली से ठीक पहले यानि 22 अक्टूबर को यूनिटी एसएफबी ने इसकी ब्याज दरों में संशोधन किया था। जिसमें नई दरें 21 अक्टूबर, 2022 से लागू कर दी गई हैं।
- इसमें 2 साल से 5 साल की स्कीम पर 7.65 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है।
- एक साल, 500 दिनों और 502 दिनों से 18 महीने की एफडी स्कीम की ब्याज दर 7.35 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।
- इतना ही नहीं यदि स्कीम को अपने नाम के अनुसार पूरे 501 दिन जारी रखा जाता है तो ग्राहकों को 7.90 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा।
- 18 महीने से 2 साल के लिए 7.40 प्रतिशत और 5 साल से 10 साल की जमा राशि पर 7 फीसद ब्याज निर्धारित है।
- 181 दिन से 364 दिन की अवधि के लिए ब्याज दर 6.75 फीसद निर्धारित है।
- कम दिनों के लिए जैसे 7 दिन से 180 दिन की एफडी पर यूनिटी एसएफबी 4.5 प्रतिशत से 5.75 प्रतिशत ब्याज दे रहा है।