IPL 2021 पर छाया कोरोना का साया, पडिक्कल के बाद अब डैनियल सैम्स निकले कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली। आईपीएल 2021 की शुरुआत से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को एक और बड़ा झटका लगा है। सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल के बाद अब डैनियल सैम्स को कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गया। सैम्स को फिलहाल कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं हैं और उन्हें आइसोलेशन में भेज दिया गया है। आईपीएल के 14वें सीजन का आगाज 9 अप्रैल को होगा और पहला मैच पिछले साल के विजेता मुंबई इंडियंस और विराट कोहली की टीम आरसीबी के खेला जाना है। आरसीबी ने ट्वीट के जरिए बताया, ‘डैनियल सैम्स चेन्नई में जब 3 अप्रैल को टीम होटल पहुंचे थे, तब उनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया था। उनके दूसरे टेस्ट की रिपोर्ट 7 अप्रैल को आई, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
Daniel Sams's second COVID19 test report today has come positive. He is currently asymptomatic and he is currently in isolation at a designated medical facility: Royal Challengers Bangalore#IPL pic.twitter.com/ggxShnlznd
— ANI (@ANI) April 7, 2021
पहला मैच नहीं खेल पाएंगे सैम्स
आईपीएल के नियमों के मुताबिक सैम्स को 10 दिनों तक अनिवार्य पृथकवास में रहना होगा। टीम से जुड़ने के लिए उन्हें पृथकवास के आखिरी दो दिनों में आरटी-पीसीआर जांच में नेगेटिव आना होगा। उनका पृथकवास 17 अप्रैल को खत्म होगा ऐसे में वह मुंबई के खिलाफ 9 अप्रैल को होने वाले पहले मैच और 14 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दूसरे मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे।
0 Comments