Shabaash Mithu: तापसी पन्नू ने पूरी की शूटिंग, भारतीय महिला क्रिकेटर के जीवन पर आधारित है फिल्म..

Shabaash Mithu: तापसी पन्नू ने पूरी की शूटिंग, भारतीय महिला क्रिकेटर के जीवन पर आधारित है फिल्म.. Shabaash Mithu: Taapsee Pannu completes the shooting, the film is based on the life of Indian woman cricketer..

Shabaash Mithu: तापसी पन्नू ने पूरी की शूटिंग, भारतीय महिला क्रिकेटर के जीवन पर आधारित है फिल्म..

मुंबई। अभिनेत्री तापसी पन्नू ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘शाबास मिठू’ का फिल्मांकन पूरा कर लिया है । यह फिल्म भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज के जीवन पर आधारित है । ‘थप्पड़’ में दमदार अभिनय कर चुकीं अभिनेत्री ने इस फिल्म में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज की भूमिका अदा की है। अभिनेत्री (34) ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा करते हुये फिल्म के पूरा होने की घोषणा की । इस फिल्म का निर्देशन श्रीजीत मुखर्जी ने किया है। उन्होंने निर्माता राहुल ढोलकिया का स्थान लिया है, जिन्हें कार्यक्रम में बदलाव के कारण यह परियोजना छोड़नी पड़ी थी । ‘शाबास मिठू’ की शूटिंग अप्रैल में शुरू होने वाली थी। लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से शूटिंग रोकनी पड़ी थी । फिल्म की शूटिंग प्रसिद्ध लॉर्ड्स मैदान पर भी हुयी है ।

[caption id="attachment_88137" align="aligncenter" width="859"]Taapsee Pannu Taapsee Pannu[/caption]

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article