कभी बसों में बेचते थे पेन, और फिर एक बिजनेस आइडिया से बन गए 2300 करोड़ रुपये की कंपनी के मालिक

चाहे जीवन में कितनी ही कठिनाइयां क्यों न चल रही हों। अगर मेहनत और लगन से प्रयास किया जाए तो इससे भी बड़ी सफलता हासिल की जा सकती है।

कभी बसों में बेचते थे पेन, और फिर एक बिजनेस आइडिया से बन गए 2300 करोड़ रुपये की कंपनी के मालिक

चाहे जीवन में कितनी ही कठिनाइयां क्यों न चल रही हों। अगर मेहनत और लगन से प्रयास किया जाए तो इससे भी बड़ी सफलता हासिल की जा सकती है।

दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जिनके जीवन में परेशानियां आने पर वे बहुत जल्दी घबरा जाते हैं। ऐसा लगता है मानो जिंदगी में सब कुछ खत्म हो गया है.

लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हैं जो बड़ी से बड़ी मुसीबत का भी बहादुरी से सामना करते हैं और सफलता हासिल करते हैं।

आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो कभी बस में और घर-घर जाकर पेन बेचता था, लेकिन आज वह हजारों करोड़ की कंपनी का मालिक बन गया है। आज दुनिया उन्हें भारत के इन्वर्टर मैन के नाम से जानती है।

हम बात कर रहे हैं Su-Kam कंपनी के संस्थापक कुंवर सचदेव (Kunwer Sachdeva ) की। उनकी कंपनी के सोलर प्रोडक्ट्स की मांग न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी काफी है.

पढ़ने के लिए बेचे पेन

कुँवर सचदेव के पिता रेलवे में क्लर्क थे। कुँवर सचदेव ने प्राथमिक विद्यालय तक की पढ़ाई एक निजी स्कूल में की, लेकिन पैसों की कमी के कारण उन्हें अपनी आगे की पढ़ाई सरकारी स्कूल में पूरी करनी पड़ी।

कुँवर डॉक्टर बनना चाहते थे। लेकिन मेडिकल प्रवेश न मिल पाने के कारण उन्होंने यह सपना छोड़ दिया। अपनी पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए कुंवर ने घर-घर जाकर पेन बेचे थे.

इस तरह शुरू हुआ बिजनेस

अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद, कुँवर ने एक केबल संचार कंपनी के विपणन विभाग में काम करना शुरू कर दिया।

यहीं पर उन्हें लगा कि देश में केबल व्यवसाय भविष्य में बहुत लाभदायक हो सकता है।

इसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी और अपना खुद का बिजनेस शुरू किया। कुँवर सचदेव ने अपना बिज़नेस सु-कैम कम्युनिकेशन सिस्टम नाम से शुरू किया था।

 शुरू की इन्वर्टर कंपनी

कुँवर सचदेव के अनुसार उनके घर में इन्वर्टर था। बार-बार उसकी हालत ख़राब हो जाती थी. एक बार जब उन्होंने इसे स्वयं खोला, तो उन्हें एहसास हुआ कि समस्या खराब गुणवत्ता वाली सामग्री के कारण थी।

इसके बाद उन्होंने खुद इनवर्टर बनाने के बारे में सोचा और साल 1998 में उन्होंने सु-कैम पावर सिस्टम नाम से कंपनी बनाई और इनवर्टर बनाना शुरू किया।

अब कुँवर सचदेव की कंपनी कई सोलर उत्पाद बनाती है। जिसकी डिमांड न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी है.

करोड़ों की कंपनी का मालिक

आज कुँवर सचदेव लगभग 2300 करोड़ रुपये की कंपनी के मालिक हैं। इस कंपनी में सोलर उत्पाद भी बनाए जाते हैं जो दिन में 10 घंटे तक बिजली दे सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके प्रोडक्ट्स अब तक भारत में एक लाख से ज्यादा घरों में लगाए जा चुके हैं। आज सु-कैम के सोलर उत्पादों की मांग भारत के साथ-साथ विदेशों में भी है।

ये भी पढ़ें :-  

Sanatan Dharm Row: यूपी-बिहार के बाद उदयनिधि के खिलाफ मुंबई में भी मामला दर्ज, धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप

Religious Places In India:  भारत के 6 सबसे प्रसिद्ध तीर्थ स्थान, यहां जाने से आपको मिलेगी शांति और दूर होंगी परेशानियां

Dimple Yadav: सपा सांसद डिंपल यादव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने दर्ज की FIR

‘PTI’ के दिग्गज पत्रकार वाल्टर अल्फ्रेड का निधन, भारत की आजादी सहित कई महत्पूर्ण घटनाओं को किया था कवर

Cauvery Water Dispute: CWRC ने की तमिलनाडु को पानी देने की सिफारिश, कर्नाटक के CM ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article