भारत-नेपाल सीमा पर सात लोग गिरफ्तार, 105 किलोग्राम गांजा बरामद

काठमांडू, तीन जनवरी (भाषा) नेपाल के परसा जिले में भारत-नेपाल सीमा के निकट गांजे की कथित तौर पर तस्करी करने के लिए रविवार को सात नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि एक गोपनीय सूचना पर नेपाल पुलिस की एक टीम ने बीरगंज मेट्रोपोलिटन सिटी -21 से आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 105 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गये लोगों की पहचान बिजय तमांग (24), लक्ष्मण सितौला (32), किशोर (18), राम लाल गोले (26), नीरज लामा (37) और शाहिद मियां आलम (51) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों को विस्तृत पूछताछ के लिए परसा जिला पुलिस कार्यालय ले जाया गया है।
भाषा
देवेंद्र नीरज
नीरज
Share This