Chhattisgarh 2 Teachers Terminated: बिलासपुर के शिक्षकों की सेवा समाप्‍त, ये बड़ी वजह आई सामने

Chhattisgarh 2 Teachers Terminated: बिलासपुर के शिक्षकों की सेवा समाप्‍त, दोनों ही शिक्षक सालों से स्‍कूल में अपनी ड्यूटी नहीं कर रहे थे

Chhattisgarh 2 Teachers Terminated: बिलासपुर के शिक्षकों की सेवा समाप्‍त, ये बड़ी वजह आई सामने

   हाइलाइट्स

  • सालों से अनुपस्थित थे दोनों शिक्षक
  • संयुक्‍त संचालक ने की कार्रवाई
  • दोनों शिक्षकों की सेवा समाप्‍त की

Chhattisgarh 2 Teachers Terminated: छत्‍तीसगढ़ में स्‍कूल शिक्षा विभाग बिलासपुर संभाग में बड़ा एक्‍शन हुआ है। जहां बिलासपुर संयुक्‍त संचालक ने दो शिक्षकों की सेवाएं समाप्‍त कर दी है। दोनों ही शिक्षक पिछले कई सालों से स्‍कूल में अपनी ड्यूटी नहीं कर रहे थे। जिन्‍हें कई बार नोटिस जारी किए गए। जिनका जवाब भी शिक्षा विभाग को नहीं मिला, इस पर यह एक्‍शन लिया गया है।

बता दें कि शिक्षा विभाग के संयुक्‍त संचालक बिलासपुर (Chhattisgarh 2 Teachers Terminated) आर.पी. आदित्य के द्वारा संभाग के दो शिक्षकों की अनुपस्थिति पर संज्ञान लिया है। दोनों ही शिक्षकों को पहले नोटिस जारी किया गया। इसके बाद निलंबन को लेकर भी नोटिस जारी किया गया। इसके बाद भी कोई जवाब नहीं मिलने पर दोनों शिक्षकों की सेवाएं समाप्‍त कर दी गई है। इसको लेकर संयुक्‍त संचालक बिलासपुर कार्यालय से आदेश जारी कर दिया गया है।

   8 साल से नहीं पहुंची स्‍कूल

Chhattisgarh 2 Teachers Terminated in Bilaspur District

बिलासपुर जिले के बिल्हा विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मटियारी में पदस्‍थ शिक्षक (Chhattisgarh 2 Teachers Terminated) एल.बी. रेणुका राय 6 जून 2016 से स्कूल नहीं गई हैं। वे लगातार अनुपस्थित रही हैं।

उनके ड्यूटी पर नहीं आने पर सेवाएं समाप्त कर दी है। इसी तरह शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला महमंद (Chhattisgarh 2 Teachers Terminated) में पदस्‍थ शिक्षिका केकती कौशिक पिछले 3 साल से स्कूल में पढ़ाने नहीं पहुंचीं।

उन्होंने स्वेच्छिक सेवा समाप्त करने का आवेदन शिक्षा विभाग को दिया था। जिसे विभाग ने स्वीकार कर उनकी सेवाएं समाप्त कर दी है। इसको लेकर संयुक्‍त संचालक बिलासपुर कार्यालय से आदेश जारी कर दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: CG D-ed B-ed Degree Holder Protest: 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की मांग को लेकर आंदोलन करेंगे डीएड-बीएड डिग्री होल्‍डर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article