सर्वर हैक किए गए, आंतरिक दस्तावेजों को सार्वजनिक वेबसाइटों पर डालने की आशंका : इंडिगो

नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (भाषा) विमानन कंपनी इंडिगो ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिसंबर की शुरुआत में उसके सर्वर को हैक कर लिया गया था और उसे इस बात की आशंका है कि हैकर कंपनी के कुछ आंतरिक दस्तावेजों को सार्वजनिक वेबसाइटों पर अपलोड कर सकते हैं।
एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ‘ हम यह बताना चाहते हैं कि इस महीने के शुरू में हमारे कुछ सर्वरों को हैक कर लिया गया था।’
बयान में बताया गया है कि इंडिगो ने बहुत कम समय में प्रणाली को बहाल कर लिया था और इसका मामूली प्रभाव पड़ा था।
एयरलाइन के मुताबिक, हैकर कुछ डेटा सर्वर में सेंध लगाने में कामयाब रहे थे। इसलिए इस बात की आशंका है कि कंपनी के कुछ आंतरिक दस्तावेजों को हैकर सार्वजनिक वेबसाइटों पर अपलोड कर सकते हैं।
भाषा
नोमान अविनाश
अविनाश
Share This