Serum Institute के CEO अदार पूनावाला को मिलेगी Y कैटगरी की सुरक्षा, गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश

Serum Institute के CEO अदार पूनावाला को मिलेगी Y कैटगरी की सुरक्षा, गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अदार पूनावाला को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है। सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्रालय संभावित खतरे का आकलन करते हुए पहले ही इस बारे में आदेश जारी कर चुका है। भारत में इस समय सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया के वैक्‍सीन-कोविशील्‍ड और भारत बायोटेक के कोवैक्‍सीन के प्रयोग को इजाजत दी गई है। पूनावाला, सीरम इंस्‍टीट्यूट के सीईओ हैं। रूसी वैक्‍सीन स्‍पूतनिक V के प्रयोग को भी हाल ही में मंजूरी दी गई है, रूसी वैक्‍सीन जल्‍द ही भारत में लगना शुरू होने की उम्‍मीद है।

300 रुपये प्रति खुराक कर दिया

इससे पहले, सीरम ने राज्य सरकारों की वैक्सीन देने के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत 100 रुपये घटा दी है। पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने अपने कोविड-19 टीके ‘कोविशील्ड’ की राज्य सरकारों के लिए कीमत 400 रुपये प्रति खुराक तय की थी। अब इसे 300 रुपये प्रति खुराक कर दिया गया है। खुद एसआईआई के सीईओ अदार पूनावाला ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password