Ind vs Nz 1st ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने वाला है। श्रीलंका को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ आज बुधवार 18 जनवरी को पहला वनडे खेलने उतरेगी। मुकाबला राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला आज दोपहर 1:30 बजे से हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। इस पिच की बात की जाए तो यह हमेशा से बैटिंग पिच मानी जाती रही है। ऐसे में आज के मुकाबले में भी बड़ा स्कोर देखना को मिल सकता है। चूंकि पिच स्पिनर्स के लिए काफी मददगार साबित होती है तो ऐसे में कप्तान रोहित प्लेइंग-11 में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल दोनों को शामिल कर सकते है।
रोहित बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे
चूंकि इस साल वनडे विश्व कप भारत में होने वाला है। ऐसे में भारत में हो रहे लगातार वनडे सीरीज में भारतीय टीम को अपनी तैयारियों को पुख्ता करने का अच्छा मौका है। भारत के शीर्ष तीन बल्लेबाज रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली के बल्लों से रन निकलना टीम के लिए अच्छे संकेत हैं, हालांकि रोहित अपनी शुरुआत को अब बड़ी पारी में नाकाम रहे है।
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित क्रमशः 83, 17 और 42 के स्कोर तक ही पहुंच सके। विश्व कप 2019 के नौ मैचों में पांच शतक जड़ने वाले रोहित ने 502 दिनों से 100 रन का आंकड़ा नहीं छुआ है और वह इस सीरीज में शतक का सूखा खत्म करना चाहेंगे। वहीं, फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव के पास एक मौका है जिस पर वह पूरी तरह से खरे उतरने का प्रयास करेंगे।
सिराज पर एक बार फिर रहेगी निगाहें
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले सिराज पर एक बार फिर निगाहें रहने वाली है। सिराज में आखिरी वनडे में तो 4 शानदार विकेट हासिल किए थे, जिस वजह से भारतीय टीम को 317 रनों से विशाल जीत मिली थी। इसके साथ ही शमी पर शानदार प्रदर्शन का दबाव रहने वाले है। उन्हें विकेट तो मिले है लेकिन वह खासे महंगे साबित हुए है। बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज के बाद 3 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलेगी। टी-20 सीरीज की शुरूआत 27 जनवरी से होगी।
जानें भारतीय टीम की संभावित प्लेंग-11
रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (wk), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक / शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल / कुलदीप यादव, मोहम्मद। शमी, मो. सिराज।