September 2022 Exam Calendar : सितंबर का महीना रहेगा टेंशन भरा, अभिभावकों के साथ बच्चों की बढ़ेगी परेशानी

September 2022 Exam Calendar : सितंबर का महीना रहेगा टेंशन भरा, अभिभावकों के साथ बच्चों की बढ़ेगी परेशानी september-2022-exam-calendar-the-month-of-september-will-be-full-of-tension-childrens-problems-with-parents-will-increase-pds

School Holiday In Sepember :  सितंबर में बढ़ने वाली है टेंशन, एक्जाम के बीच नहीं मिलेगी छुट्टियां! चेक करें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली। अगस्त का महीना September 2022 Exam Calendar त्योहार में बीता है। mp hindi news इस महीनें बड़ी संख्या में छुट्टियां मिलने half yearly school exam के कारण बच्चों के दिन मौज-मस्ती में बीते। september School Holiday list 2022 रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस के साथ बड़े त्योहार आने के कारण लंबा अवकाश मिला। लेकिन ये खुशियां ज्यादा दिन नहीं मिलने वाली। वो इसलिए क्योंकि आने वाला महीना यानि सितंबर का महीना परीक्षाओं का दौर लेकर आने वाला है। इसी के साथ इस महीने छुट्टियां भी कम हैं। तो चलिए जानते हैं इस महीने कितनी छुट्टियां मिलने वाली हैं।

अगले महीने एक्जाम ही एक्जाम -
आपको बता दें अगले महीने सितंबर में लगभग सभी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में हॉफ ईयरली शुरू होने वाले हैं। ऐसे में इस महीने छुट्टियां कम होने से बच्चों को परीक्षा की तैयारी के लिए समय भी कम मिलेगा। शहर के सेंज जोसेफ सहित लगभग सभी मिशनरी स्कूलों में 12 सितंबर से अर्ध वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। जो लगभग 23 से 24 सितंबर तक चलेंगी। इसी महीने गणेश उत्सव होने से मार्केट में धूम रहेगी। लेकिन बच्चों को इस दौरान मौज-मस्ती का समय नहीं मिलेगा। 31 अगस्त से शुरू हो रहा गणेश उत्सव 13 सितंबर तक रहेगा।

साप्ताहिक अवकाश के अलावा नहीं मिलेगी छुट्टियां -
अभिभावकों को ध्यान में रखना होगा सितंबर में महीने के चार रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा एक भी छुट्टी नहीं मिलेगी। अक्सर ऐसा होता है स्कूलों में एक्जाम टाइम में बीच में भी क्लासेस जारी रहती हैं। इसलिए मात्र 6 छुट्टियों के अलावा कोई और छुट्टी नहीं मिलेगी। हां ये हो सकता है कि स्कूल प्रशासन द्वारा अपने स्तर पर बीच में छुट्टियां घोषित कर दी जाएं। इन छुट्टियों में 4, 11, 18 और 25 सितंबर को महीने के 4 रविवार और 10 और 24 सितंबर को क्रमशः दूसरा और चौथा शनिवार पड़ने से प्रायमरी सेक्शन में छुट्टियां रहेंगी।

सितंबर में स्कूलों में छुट्टियां -
4 सितंबर - पहला रविवार
10 सितंबर - दूसरा शनिवार
11 सितंबर - दूसरा रविवार
18 सितंबर - तीसरा रविवार
24 सितंबर - चौथा शनिवार
25 सितंबर - चौथा रविवार

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article