Seoni Tiger News: इस बाघ का अंदाज सबसे जुदा, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व के (Seoni Tiger News) बफर जोन से आया बाघ के टेरिटरी मार्क का वीडियो सोमवार शाम से सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है

Seoni Tiger News: इस बाघ का अंदाज सबसे जुदा, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

सिवनी। सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व के (Seoni Tiger News) बफर जोन से आया बाघ के टेरिटरी मार्क का वीडियो सोमवार शाम से सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। ये लोगों के बीच में चर्चा का विषय बन रहा है। सोमवार शाम बफर जोन के रुखड गेट से आने वाले पर्यटकों को बाघ के टेरिटरी मार्क का ये अनोखा नजारा देखने को मिला। बफर जोन का किंगफिशर मेल क्षेत्र में बाघ पर्यटकों के सामने खास अंदाज में टेरिटरी मार्क करता हुआ नजर आया। ये नाले में आई बाढ़ के पानी में उतर गया और अपनी टेरिटरी मार्क करते हुए एक पेड़ पर लिपट गया।

इस नजारे को पर्याटक बहुत देर तक देखते रहे। क्योंकि ये नजारा देखना सभी के लिए अदभु​त था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस तरह बाघ द्वारा टेरिटरी मार्क करना बहुत कम देखने को मिलता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article