रिपोर्ट – विनोद कुमार यादव
Seoni Pench Canal Case: सिवनी में पेंच नहर का मामला फिर गरमा गया है। जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर अशोक देहरिया ने बीजेपी विधायक दिनेश राय मुनमुन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि विधायक ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर विभाग के इंजीनियरों और कर्मचारियों से मारपीट की। मशीनों तक को भी तोड़ दिया। किसानों के खेतों में पानी न छोड़े जाने से नाराज बीजेपी विधायक लंबे समय से अफसरों पर सवाल उठा रहे हैं।
किसानों को नहीं मिला पानी
26 नवंबर को किसानों, बीजेपी विधायक और जल संसाधन विभाग के अफसरों के बीच इसे लेकर एक बैठक भी हुई थी। चीफ इंजीनियर अशोक देहरिया ने 3 दिसंबर को माचागोरा डेम से पानी छोड़कर 15 दिसंबर तक कलारबांकी गांव तक पानी पहुंचाने का वादा किया था। अब तक किसानों के खेतों में पानी नहीं पहुंचा है। इसे लेकर बीजेपी विधायक दिनेश राय नाराज हो गए। उन्होंने बुधवार को रैली निकालते हुए पहले तो कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद निर्माण कार्य की जगह पहुंचकर अफसरों कर्मचारियों से मारपीट भी की।
‘हम लातों से इन्हें सुधारेंगे’
ज्ञाापन सौंपने के दौरान बीजेपी विधायक भी बेहद सख्त नजर आए। उन्होंने अफसरों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा। उन्होंने यहां तक कह दिया कि अब हम लातों से इन्हें सुधारेंगे।
ये खबर भी पढ़ें: भोपाल यूनियन कार्बाइड फैक्टरी: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट का राज्य सरकार को आदेश, एक महीने में हटाएं जहरीला कचरा
मामले में शिकायत नहीं
फिलहाल इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज नहीं हुई है। शिकायत दर्ज कराने की बात करने वाले कर्मचारी और अफसर अभी तक केस दर्ज कराने थाने नहीं पहुंचे हैं। वहीं मारपीट के आरोपों पर बीजेपी विधायक का भी बयान सामने नहीं आया है।
ये खबर भी पढ़ें: कूनो नेशनल पार्क में 2 और चीते बड़े बाड़े में हुए आजाद: अग्नि और वायु खुले जंगल में रिलीज, पर्यटक कर सकेंगे दीदार