आसमानी बिजली ने ली जान: पानी से बचने ट्रॉली के नीचे छिपे थे मजदूर, 3 की मौत; 4 लोग घायल, बचने के लिए करें ये काम

Seoni MP News: आसमानी बिजली ने ली जान: पानी से बचने ट्रॉली के नीचे छिपे थे मजदूर, 3 की मौत; 4 लोग घायल, खेत में काम कर रहे थे मजदूर

आसमानी बिजली ने ली जान: पानी से बचने ट्रॉली के नीचे छिपे थे मजदूर, 3 की मौत; 4 लोग घायल, बचने के लिए करें ये काम

हाइलाइट्स

  • सिवनी में आकाशीय बिजली ने ली जान
  • पानी से बचने ट्रॉली के नीचे छिपे थे मजदूर
  • 3 की मौत; 4 लोग घायल, बचने के लिए करें ये काम

Seoni MP News: मध्यप्रदेश के सिवनी जिले से बड़ी दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां खेत मे काम करने गए 3 लोगों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई, वहीं 4 लोग घायल हो गए। घटना जिले के बंडोल थाना अंतर्गत आने वाले जमुनिया गांव के पास की है।

हादसे में 3 की मौत; 4 लोग घायल

जानकारी के मुताबिक जमुनिया गांव के रहने वाल कुछ लोग खेत मे काम करने गए हुए थे। इस दौरान जहां शाम 5:30 बजे अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और बारिश होने लगी।

publive-image

मजदूर पानी से बचने के लिए ट्रॉली के नीचे छिप गए। इसी दौरान असमान में जोरदार बिजली कड़की और लोगों के ऊपर गिर गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत और 4 लोग घायल हो गए।

इनकी हुई मौत

राजाराम जंघेला पिता रामस्वरुप जंघेला उम्र 32 साल निवासी बकोड़ी

मंगल जंघेला पिता क्रेजी जंघेला उम्र 36 साल निवासी बकोड़ी

मदन जंघेला पिता भीकम जंघेला उम्र 42 साल निवासी बकोड़ी

ये हुए घायल

पिंकी पति मंगल जंघेला उम्र 24 साल निवासी बकोड़ी

प्रीति पति मदन जंघेला उम्र 30 साल निवासी बकोड़ी

मौसम पति रामभवन जंघेला उम्र 35 साल निवासी बकोड़ी

रीना पति राजाराम जंघेला उम्र 28 साल निवासी बकोड़ी

आकाशीय बिजली से ऐसे बचें

- जब भी बारिश हो तो इस दौरान आप खेतों, खुले मैदानों, पेड़ों या किसी ऊंचे खंभे के पास न जाएं, इन जगहों पर बिजली गिरने की ज्यादा संभावना होती है।

- जब मौसम खराब हो तो ऐसे में बिजली से खुद को बचाने का सबसे अच्छा तरीका है सुरक्षित और बंद जगह, जब भी गरज-चमक शुरू हो तो तुरंत सुरक्षित बंद जगह पहुंचने का प्रयास करें।

ऐसी परिस्थिति में प्लंबिंग वाली किसी बड़ी इमारत, जैसे घर या कार्यालय की इमारत में आप खुद को आकाशी बिजली से बचा सकते हैं।

- जब भी तूफानी मौसम बने तो ऐसे मेंम खुले मैदानों, पहाड़ी चोटियों और ऊंची जमीन से बचें। बिजली हमेशा सबसे ऊंची जगह पर गिरती है।

इसलिए संभावित बिजली के पोल या खंभे से दूर रहना जरूरी है।

ये खबर भी पढ़ें: नर्सिंग फर्जीवाड़े में खुलासा: परीक्षा हुई, रिजल्ट आया, लेकिन मार्कशीट लेने वाला कोई नहीं, वापस आईं सैकड़ों अंकसूची

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article