हाइलाइट्स
-
सिवनी केवलारी क्षेत्र में 2 युवकों की हत्या
-
कमल ठाकुर और उसके परिजन पर आरोप
-
क्षेत्रवासियों में आक्रोश, दो शराब दुकानें जलाईं
Seoni Double Murder Case: मध्यप्रदेश के सिवनी में दो युवकों की हत्या से सनसनी फैल गई। शुक्रवार, 16 मई की रात को दो युवकों की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। शुरुआती पड़ताल में खुलासा हुआ है कि किसी ‘ठाकुर’ ने फोन कर युवकों को बुलाया था और फिर उन पर हथियार से कई वार किए। जिसके बाद दोनों युवकों की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। पूरा मामला केवलारी थाना क्षेत्र का है।

युवकों की हत्या से क्षेत्रवासियों में आक्रोश
जानकारी के अनुसार केवलारी के समीप गांव परासपानी निवासी अमन पिता चंद्र कुमार बघेल (20) और रूपक बघेल पिता स्वर्गीय सुरेश बघेल (25) शुक्रवार को गांव में खेती किसानी का काम निपटाकर केवलारी पहुंचे थे। रात करीब 11 बजे उन्हें खेरमाई मंदिर खिरका मोहल्ला के समीप फोन करके किसी ‘ठाकुर’ ने बुलाया। जब दोनों युवक वहां पहुंचे तो आरोपियों ने धारदार हथियार से दोनों युवकों की हत्या कर दी। युवकों की हत्या के बाद क्षेत्रवासी आक्रोशित हैं। उन्होंने शनिवार, 17 मई की सुबह चक्काजाम कर दिया। वहीं दो शराब दुकानों में भी आग लगा दी।

ये भी पढ़ें: मंडला के कान्हा नेशनल पार्क में बाघिन मां ने अपनी बेटी को सिखा रही जंगल में जीने के गुर
कमल ठाकुर पर हत्या का आरोप
सिवनी में डबल मर्डर के बाद तनाव के हालात हैं। हत्या के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है। दोनों युवक चचेरे भाई थे। दोनों की चाकू से हत्या की गई। परिजन ने कमल ठाकुर और उसके घरवालों पर हत्या का आरोप लगाया है। हत्या से गुस्साए लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चक्काजाम किया। और एक शराब दुकान में आग लगा दी थी। घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है।
MP Collage Education New Rule: यूजी फर्स्ट ईयर के छात्रों को 1 विषय में मिलेगी सप्लीमेंट्री, MSW में प्रवेश का नया नियम
MP Collage Education New Rule: मध्यप्रदेश के कॉलेजों में यूजी फर्स्ट ईयर के छात्रों के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा के नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है। बीकॉम, बीए, बीएससी जैसे यूजी कोर्स में अब स्टूडे्टस को सिर्फ एक विषय में ही सप्लीमेंट्री मान्य होगी। इसी के साथ एमएसडब्ल्यू (मास्टर ऑफ सोशल वर्क) में प्रवेश केवल बीएसडब्ल्यू (बैचलर ऑफ सोशल वर्क) के छात्रों को भी मिलेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…