Share Market Today:दो दिनों की तेजी के बाद आज लुढ़का सेंसेक्स, 116 अंकों की गिरावट के साथ 50,076 पर खुला

मुंबई। (भाषा) वैश्विक बाजारों में नकारात्मक रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और कोटक बैंक जैसे बड़े शेयरों में नुकसान के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में 150 अंक से अधिक गिर गया।
Sensex opens at 50088 with a loss of 104 points. pic.twitter.com/Uo4M7xU2Jv
— BSE India (@BSEIndia) May 19, 2021
हालांकि, बाजार कारोबार के पहले आधे घंटे में सपाट रहा और खबर लिखे जाने तक 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 6.73 अंक या 0.01 प्रतिशत बढ़कर 50,200.06 पर और व्यापक एनएसई निफ्टी 1.50 अंक या 0.01 प्रतिशत बढ़कर 15,109.60 पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत की गिरावट एमएंडएम में हुई। इसके अलावा ओएनजीसी, कोटक बैंक, आईटीसी, एचयूएल और एचडीएफसी बैंक भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।
दूसरी ओर पावरग्रिड, एसबीआई, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले इंडिया और एनटीपीसी हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 612.60 अंक या 1.24 प्रतिशत बढ़कर 50,193.33 पर बंद हुआ था और निफ्टी 184.95 अंक या 1.24 अंक बढ़कर 15,108.10 पर बंद हुआ। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.15 फीसदी की गिरावट के साथ 67.92 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।