Share market today: यूक्रेन संकट के कारण सेंसेक्स 870 अंक गिरा

Share market today: यूक्रेन संकट के कारण सेंसेक्स 870 अंक गिरा sensex-drops-870-points-due-to-ukraine-crisis

Share Market today: शेयर मार्केट ने दिया जोर का झटका, निवेशकों के इतने करोड़ डूबे

मुंबई। रूस-यूक्रेन संकट गहराने के बीच निवेशकों की कमजोर भावनाओं के कारण प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में लगभग 870 अंक गिरकर 55,000 के स्तर से नीचे आ गया।

इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 869.33 अंक या 1.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 54,989.19 पर था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 233.80 अंक या 1.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,424.60 पर आ गया। सेंसेक्स में पावरग्रिड, टाटा स्टील और सन फार्मा को छोड़कर सभी शेयर लाल निशान में थे। इससे पहले शुक्रवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,328.61 अंक या 2.44 प्रतिशत चढ़कर 55,858.52 पर बंद हुआ था। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 410.45 अंक या 2.53 प्रतिशत बढ़कर 16,658.40 पर पहुंच गया था। ब्रेंट क्रूड वायदा पांच फीसदी की तेजी के साथ 99.61 डॉलर प्रति बैरल पर था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article