Kamalnath Bhai-Bhabhi Hatya: पूर्व सीएम कमलनाथ के भाई-भाभी की सनसनीखेज हत्या, सुराग तलाशने में जुटी पुलिस

Kamalnath Bhai-Bhabhi Hatya: पूर्व सीएम कमलनाथ के भाई-भाभी की सनसनीखेज हत्या, सुराग तलाशने में जुटी पुलिस sensational-murder-of-brother-in-law-of-former-CM-Kamal-Nath-police-searching-for-clues

Kamalnath Bhai-Bhabhi Hatya: पूर्व सीएम कमलनाथ के भाई-भाभी की सनसनीखेज हत्या, सुराग तलाशने में जुटी पुलिस

नई दिल्ली। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भाई और भाभी की नोएडा स्थिति मकान में सनसनीखेज हत्या हुई है। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के Alfa-2 सेक्टर के I-24 मकान में रहने वाले 70 वर्षीय कारोबारी नगेंद्र नाथ और 65 वर्षीय उनकी पत्नी सुमन नाथ मृत पाए गए। दोहरे हत्याकांड की जानकारी मिलते ही गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर समेत सभी आला अधिकारी फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हत्या के सुराग तलाशने शुरू कर दिए हैं। पुलिस को मौके से शराब की बोतलें और खाना भी मिला है। माना जा रहा है कि वहां हत्या से पहले पार्टी चल रही थी। इस हत्याकांड के बाद पुलिस हरकत में आ गई है।

गला घोंटकर हुई हत्या
बता दें कि बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या गला घोंटकर की गई है। पुलिस को शक है कि इस हत्या में किसी परिचित का हाथ हो सकता है। घर में कोई भी फोर्स एंट्री नहीं मिली है। कमलनाथ की भाभी सुमन, भारती योग संस्थान में योगा ट्रेनर थीं। वह लंबे समय से लोगों को योग की निशुल्क शिक्षा दे रही थीं। वहीं, भाई मृतक नरेंद्रनाथ की बॉडी मकान के बेसमेंट में मिली। उनके हाथ पांव टेप से बंधे थे और ब्लन्ट ऑब्जेक्ट से उनके शरीर पर हमला किया गया था। वहीं, पत्नी सुमन नाथ का शव ऊपर के कमरे में मिला है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

घर से मिली शराब की खाली बोतलें
पुलिस ने बताया कि वारदात की शाम घर में पार्टी चल रही थी। मौके से पुलिस को शराब की बोतलें मिलीं हैं। पूरे घर का सामान बिखरा पड़ा था। बेसमेंट में पुलिस को कई साक्ष्य मिले हैं जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्यारे साथ में ही पार्टी कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग दंपत्ति ने कुछ लोगों को पैसे ब्याज पर दिए थे। आशंका जताई जा रही है कि जिन लोगों को दंपत्ति के पैसे देने थे उन्होंने हत्या की है। हालांकि पूरी जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article