Gwalior News: ग्वालियर के फौजी देवेंद्र माहोर मामले में, पुलिस का सनसनीखेज खुलासा

जिले के बरा गांव में हुई फौजी देवेंद्र माहोर की हत्या में पुलिस सनसनीखेज खुलासा किया है। 20 साल की साली ने दिया वालदात को अंजाम

Gwalior News: ग्वालियर के फौजी देवेंद्र माहोर मामले में, पुलिस का सनसनीखेज खुलासा

ग्वालियर। जिले के बरा गांव में हुई फौजी देवेंद्र माहोर की हत्या में पुलिस सनसनीखेज खुलासा किया है। देवेंद्र की हत्या करने वाला कोई और नहीं उसकी ही 20 साल की साली थी। जिसने गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में जो हत्या की वजह बताई उसे सुन कई लोगों को रिश्तों पर से विश्वास उठ जाएगा। इस बेरहम हत्या के पीछे की वजह बेहद ही हैरान करने वाली है।

मामला ग्वालियर शहर का है

दरअसल, ग्वालियर में घटी इस सनीसनीखेज वारदात की जगह को सुनकर किसी की भी रूह कांप जाएगी। देश की सुरक्षा में तैनात रहे इस रिटायर्ड फौजी देवेंद्र यादव को बड़ी ही बेरहमी से मौत के घाट उतारा दिया गया। पहले तो उसका गला रेंता गया और उसके बाद उसके हाथों की नसे भी कांट दी गई।

क्राइम सीन देख पुलिस हुई हैरान

जिससे देवेंद्र यादव तिल तिल कर मौत की आगोश में सो जाए। इस हत्या के पीछे ऐसी क्या सनक रही होगी ? ऐसी क्या दुश्मनी होगी कि इतनी बेरहमी से मौत के घाट उतारा गया। पुलिस जब मौका-ए-वारदात पर पहुंची तो क्राइम सीन को देख कर पुलिस के भी रौंगटे घड़े हो गए।

साली ने ही कर दी फौजी की हत्या

जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हत्यारे की तलाश में जुट गई। पहले आशंका जताई गई कि देवेंद्र यादव के घऱ पर ही रहने वाली युवती ने ही उसकी हत्या की है लेकिन शंका पर यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल था क्योंकि कभी फौजी रहे देवेंद्र को कोई युवती कैसे मार सकती है लेकिन जब पुलिस की जांच में खुलासा हुआ तो सभी चौंक गए।

समलैंगिक प्यार का था मामला

दरअसल मृतक देवेंद्र यादव देवेंद्र के पीछे एक तरफा समलैंगिक प्यार की कहानी है। जिसमें देवेंद्र की हत्या करने वाली उसकी ही साली 20 साल की लाली थी। जो अपनी चचेरी बहन यानी देवेंद्र यादव की पत्नी से एक तरफा प्यार करती थी और उसके प्यार के बीच आ रहा था उसका जीजा देवेंद्र यादव जिसे आरोपी लाली ने पहले तो होश खोने तक शराब पिलाई और उसके बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।

वारदात की पहले से थी तैयारी

पुलिस के मुताबिक लाली ऑटो चलाती है। जिसने इस हत्या के लिए पहले से ही प्लानिंग कर रखी थी और मौका मिलते ही उसने अपने मंसूबों को अंजाम दिया। ये कैसा प्यार था ये कैसी सनक थी जिसमें एक बहन ही अपनी बहन के प्यार में पड़ जाए और इतना ही नहीं इस अंधे प्यार में अपनी ही बहन का घर उजाड़ दे।

ये भी पढ़ें:

Saanp ki Mausi: कौन हैं सांप की मौसी, बिना नर के पैदा कर सकती है बच्चे! क्या आप जानते हैं नाम?

Monsoon Beautiful Destinations: क्या बारिश के मौसम में उठाना चाहते है ट्रेवल का लुत्फ़, भारत की इन जगहों पर घूमने का बनाएं प्लान

Aaj Ka Panchang: आज मासिक​ शिवरात्रि पर कब से है राहुकाल, जानें क्या कहता है आज का पंचांग

Success Story: चार परीक्षा दी और चारों में हासिल की पहली रैंक, पढ़िए शिवपुरी की 21 वर्षीय नताशा की कहानी

Indian Railway: रेलवे प्लेटफार्म, पटरियों पर सेल्फी लेते पाए गए तो होगी कार्रवार्ई, जानिए प्रावधान

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article