Advertisment

Railway Concession: बुजुर्गों की छूट खत्म कर बचाए 9 हजार करोड़,‌ हवाई यात्रा के लिए कंपनियों को 4 हजार करोड़ की राहत

Senior Citizen Railway Concession: सरकार ने रेलवे में बुजुर्गों की किराया छूट बंद कर ₹8913 करोड़ बचाए, वहीं उड़ान स्कीम के तहत हवाई यात्रियों को ₹3933 करोड़ की सब्सिडी दी गई। जानिए पूरी खबर। The government saved ₹8913 Cr by ending senior citizen train fare discounts, but spent ₹3933 Cr under Udaan scheme for air travel subsidies. Full report inside.

author-image
Ashi sharma
Senior Citizen Railway Concession

Senior Citizen Railway Concession

Senior Citizen Railway Concession: केंद्र सरकार ने रेलवे में सीनियर सिटीजन्स को मिलने वाली छूट तो खत्म कर दी, लेकिन हवाई यात्रियों के लिए दिल खोलकर सब्सिडी दे दी है। पांच साल पहले रेल टिकट पर बुजुर्गों को मिलने वाली 40-50% की छूट बंद कर दी गई थी, जिससे सरकार ने करीब 8,913 करोड़ रुपए बचा लिए।

Advertisment

वहीं दूसरी तरफ 'उड़े देश का आम नागरिक' यानी उड़ान योजना के जरिए हवाई सफर सस्ता करने के लिए सरकार ने विमान कंपनियों को 3,933 करोड़ रुपए की सब्सिडी दे डाली।

हर बुजुर्ग यात्री से छीने 285 रुपए

मार्च 2020 से फरवरी 2025 के बीच 31 करोड़ 35 लाख बुजुर्गों ने रेल से यात्रा की। अगर हिसाब लगाएं, तो सरकार ने हर सीनियर सिटिजन यात्री से औसतन 285 रुपए की बचत की है। यानी बड़ी संख्या में बुजुर्ग यात्रियों को मिलने वाला सीधा फायदा खत्म कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: 20 साल से काम कर रहे दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी नियमित होंगे? कोर्ट का बड़ा आदेश

Advertisment

हर हवाई यात्री को दी 2,657 रुपए की राहत

उधर, उड़ान स्कीम के तहत बीते 7 सालों में 1 करोड़ 48 लाख यात्रियों को फायदा मिला है। यानी हर यात्री पर सरकार ने औसतन 2,657 रुपए खर्च किए। इस योजना के तहत सरकार ने कुल 2.74 लाख उड़ानों के लिए विमान कंपनियों को वायबिलिटी गैप फंडिंग (VGF) के नाम पर करोड़ों रुपए दिए।

सरकार का फोकस किस पर?

जहां रेलवे में लाखों सीनियर सिटीजन्स के लिए छूट वापस ली गई, वहीं कम पैसों में हवाई यात्रा को बढ़ावा देने के लिए करोड़ों की सब्सिडी दी गई। इससे साफ दिखता है कि सरकार ने अपने बजट का बड़ा हिस्सा आम ट्रेन यात्रियों से बचाकर हवाई यात्रियों पर खर्च किया है।

यह भी पढ़ें- TRANSFER POLICY: मोहन कैबिनेट की बैठक आज नई ट्रांसफर पॉलिसी पर लग सकती है मुहर…

Advertisment
रेलवे छूट बंद बुजुर्ग छूट रेलवे उड़ान योजना सब्सिडी सीनियर सिटीजन रेलवे किराया सरकार की सब्सिडी नीति विमान यात्रा छूट रेलवे बनाम हवाई यात्रा senior citizen train fare railway discount removed udaan scheme subsidy air travel relief India train vs air travel policy govt travel subsidy indian railway concession news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें