Advertisment

Anand Mohan Mathur: मिल मजदूर से वरिष्ठ अधिवक्ता तक का सफर, नहीं रहे MP के पूर्व एडवोकेट जनरल आनंद मोहन माथुर

Anand Mohan Mathur Passed Away: वरिष्ठ कानूनविद, समाजसेवी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आनंद मोहन माथुर का शनिवार सुबह लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वे 97 वर्ष के थे।

author-image
Kushagra valuskar
Anand Mohan Mathur: मिल मजदूर से वरिष्ठ अधिवक्ता तक का सफर, नहीं रहे MP के पूर्व एडवोकेट जनरल आनंद मोहन माथुर

पूर्व एडवोकेट जनरल आनंद मोहन माथुर।

हाइलाइट्स
  • वरिष्ठ कानूनविद आनंद मोहन का निधन।
  • रविवार को रामबाग मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार होगा।
  • लंबी बीमारी के बाद 97 साल की उम्र में ली अंतिम सांस।
Advertisment

Anand Mohan Mathur Passed Away: वरिष्ठ कानूनविद, समाजसेवी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आनंद मोहन माथुर का शनिवार सुबह लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वे 97 वर्ष के थे। उनकी अंतिम यात्रा 23 मार्च को सुबह 11 बजे इंदौर में उनके निवास रतलाम कोठी से निकलेगी। अंतिम संस्कार रामबाग मुक्तिधाम पर किया जाएगा।

सीएम मोहन यादव ने जताया शोक

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूर्व एडवोकेट जनरल आनंद मोहन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा कि समाजसेवी माथुर जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में विश्रांति दें। शोकाकुल परिजनों को इस कठिन घड़ी में संबल प्रदान करें।

publive-image

आनंद मोहन माथुर का जीवन परिचय

आनंद मोहन माथुर का जन्म 23 जुलाई 1926 को धार में हुआ था। उनका परिवार आर्थिक रूप से संघर्षशील था। स्वतंत्रता आंदोलन में हिस्सा लेने के कारण उनके पिता की नौकरी चली गई, जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति और कमजोर हो गई। आनंद मोहन माथुर शुरू में मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते थे, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण उनका यह सपना अधूरा रह गया।

Advertisment

संघर्ष और सफलता की कहानी

अपने शुरुआती दिनों में उन्होंने इंदौर की मालवा मिल में बदली मजदूर के रूप में काम किया। इसके बाद उन्होंने मेहनत कर कानून की पढ़ाई पूरी की और शिक्षक के रूप में भी सेवाएं दीं। उन्होंने अपने 70 से अधिक वर्षों के करियर में कानूनी क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

[caption id="attachment_781156" align="alignnone" width="830"]publive-image आनंद मोहन माथुर[/caption]

कानूनी करियर और सामाजिक योगदान

आनंद मोहन माथुर मध्य प्रदेश के पूर्व महाधिवक्ता रहे। वे न केवल एक कुशल वकील थे, बल्कि सामाजिक न्याय और जनहित के मुद्दों पर भी सक्रिय रहे। उन्होंने आदिवासी, दलित और पिछड़े वर्गों के लोगों के लिए मुफ्त कानूनी सलाह और सहायता प्रदान की।

Advertisment

स्वतंत्रता संग्राम और इमरजेंसी में भूमिका

उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में भी हिस्सा लिया और आपातकाल के दौरान जेपी आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई। वे मालवा-निमाड़ सहित पूरे मध्य प्रदेश में आंदोलनकारियों के लिए कानूनी सलाहकार और मेंटर रहे।

भोपाल गैस कांड और अन्य मामले

आनंद मोहन माथुर ने भोपाल गैस कांड के पीड़ितों के लिए कोर्ट में याचिका दायर की और मुआवजे की मांग की। उन्होंने भोपाल एनकाउंटर (2016) और विकास दुबे एनकाउंटर (2020) जैसे मामलों में सुप्रीम कोर्ट से निष्पक्ष जांच की मांग की।

संगीत प्रेम

कानून के जानकार होने के साथ-साथ वे संगीत प्रेमी भी थे। 94 वर्ष की उम्र में उन्होंने हारमोनियम बजाना सीखा। आनंद मोहन माथुर की अंतिम यात्रा 23 मार्च को सुबह 11 बजे उनके निवास रतलाम कोठी से निकलेगी। अंतिम संस्कार रामबाग मुक्तिधाम पर किया जाएगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें-

MP में नर्सिंग स्टूडेंट्स का भविष्य अधर में: बीएससी, एमएससी और पीबीबीएससी परीक्षा टली, अब इस महीने होगा एग्जाम

Bhopal Lucknow Vande Bharat: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, भोपाल से लखनऊ का सफर होगा कम, नई वंदे भारत चलाने की तैयारी

Indore News anand mohan mathur anand mohan Mathur passed away anand mohan Mathur rip anand mohan mathur no more
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें