Rakshabandhan Special Messages: इस रक्षाबंधन पर अपने भाई या बहन को भेजें ये स्पेशल मैसेज, रिश्ता बनेगा और भी मजबूत

Rakshabandhan Special Messages: इस रक्षाबंधन पर अपने भाई या बहन को भेजें ये स्पेशल मैसेज, रिश्ता बनेगा और भी मजबूत

Rakshabandhan Special Messages

Rakshabandhan Special Messages

Rakshabandhan Special Messages: रक्षाबंधन भारत का एक पवित्र त्योहार है, जिसे भाई-बहन के प्यार और विश्वास के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उसकी लंबी उम्र, सफलता और खुशहाली की कामना करती हैं। बदले में, भाई अपनी बहनों की सुरक्षा और सुख-समृद्धि की जिम्मेदारी लेते हैं।

यह त्योहार भाई-बहन के रिश्ते की मजबूती और विश्वास को और गहरा बनाता है। रक्षाबंधन केवल धार्मिक परंपरा ही नहीं, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व भी रखता है। इस दिन पूरे परिवार में उत्साह और खुशी का माहौल होता है, और लोग एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर और उपहार देकर इस पर्व को मनाते हैं।

आज हम आपको कुछ रक्षाबंधन के मैसेज बताएंगे. अगर आप अपनी बहन को रक्षाबंधन विश करना चाहते हैं तो आप उन्हें ये मैसेज भेज सकते हैं।

"राखी का त्यौहार है, भाई-बहन का प्यार है, मुबारक हो आपको ये खुशी का त्योहार।"

publive-image

"राखी के इस पावन मौके पर, मैं वादा करता हूँ कि मैं हमेशा तुम्हारी रक्षा करूंगा।"

publive-image

"तुम्हारी राखी का धागा मेरी कलाई पर बांधते ही, मुझे दुनिया की हर खुशी मिल जाती है।"

publive-image

"रक्षा बंधन का त्योहार आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां और सफलता लेकर आए।"

publive-image

"रक्षा बंधन की ढेर सारी बधाइयाँ! हमारी ये प्यारी सी नोक-झोंक हमेशा बनी रहे।"

publive-image

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

सिंह लग्न – अमृत की चौघड़िया-प्रातः 5.40 से 7.30 बजे तक

शुभ चौघड़िया- सुबह 9.08 से 10.40 तक

अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 11.36 से 12.24 तक रहेगा। यह सर्वोत्तम समय माना गया है.

वृश्चिक लग्न (स्थिर लग्न) – 12.38 बजे से 14.56 बजे तक

लाभ चौघड़िया – दोपहर 3.40 बजे से 5.17 बजे तक

अशुभ समय – 7.30 बजे से 9.08 बजे तक, राहुकाल है इसका त्याग करना चाहिए।

काल चौघड़िया- सुबह 7.30 बजे से 9.08 बजे तक

दिशा का रखें विशेष ध्यान

राखी बांधते समय भाई को पूर्वाभिमुख, पूर्व दिशा की ओर बिठाना चाहिए। बहन का मुंह पश्चिम दिशा की ओर होना चाहिए। विद्वानों के अनुसार इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि भाई या बहन का मुख दक्षिण दिशा की ओर न हो। काले रंग की या खंडित राखी भाइयों की कलाई पर नहीं बांधनी चाहिए।

Rakshabandhan 2024 Hair Styles: अपने कजिन्स के बीच दिखना है ख़ास तो बालों को ऐसे करें स्टाइल, लुक हो जाएगा इन्हांस

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article