देवास। सेना में भर्ती के लिए छात्रो की मदद करने सामने आए समाजसेवी और सामाजिक संगठन। सेना भर्ती के लिए आए छात्रो को देवास के एस्कॉर्ट जूनियर स्कूल और कुमावत धर्मशाला में रहने और खाने की अच्छी व्यवस्था की गई। यह भर्ती प्रक्रिया 30 मार्च तक चलेगी। सेना में भर्ती होने आए नवयुवको के फुटपाथ पर सोने की तस्वीरें कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसके बाद समाज सेवी संगठन सक्रिय हुए और मेना में भर्ती युवकों की मदद के लिए सामने आए।
समाजसेवी संगठनों की व्यवस्था
देवास में सेना भर्ती की प्रक्रिया पिछले चार दिनों से चल रही है। जिसमें पिछले कुछ दिनों में सेना भर्ती के लिए आए नए युवकों के यहां वहां भटकने और फुटपाथ पर सोने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इस वीडियो को देखने के बाद समाज सेवी संगठन सक्रिय हुए और उनकी मदद के लिए आगे आए। और अपने अपने स्तर पर उनके रहने खाने और भोजन पानी इत्यादि की व्यवस्था की बाद में देवास के विभिन्न स्थानों पर सेना में भर्ती होने वाले आए नए युवको के लिए ना सिर्फ रहने बल्कि उनके भोजन नाश्ता चाय पानी की भी व्यवस्थाए की।
देवास की विधायक गायत्री राजे पवार
विधायक ने भी इस चल रही सेवा भावना की जमकर तारीफ की और देवास के एस्कार्ट स्कूल और कुमावत धर्मशाला में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। देवास विधायक गायत्री राजे पवार ने कहा कि जब सेना भर्ती की प्रक्रिया शुरू हुई थी तब इसकी जानकारी आम लोगों को नहीं थी, लेकिन जैसे ही जानकारी लगी तब से ही समाज सेवी संगठनों और आम लोग इनकी सेवा में जुट गए। तब तक के लिए इनकी व्यवस्था विभिन्न स्थानों पर की जा रही है । वहीं इस व्यवस्था को निरंतर चलाने वाले विमल शर्मा के अनुसार जब उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी लगी कि सेना भर्ती में आए युवकों के रहने खाने की व्यवस्था नहीं है, तब उन्होंने अपने निजी स्कूल में 400 से अधिक सेना भर्ती के लिए आए युवकों के लिए व्यवस्थाएं सेना भर्ती में आए हुए नवयुवक आम लोगों के द्वारा की गई उनके लिए इस व्यवस्था के लिए आभार भी जता रहे हैं।