Sena Bharti 2021: अब हैदराबाद में होगी सेना में 1213 पदों के लिए भर्ती रैली, पढ़े खबर

Sena Bharti 2021: अब हैदराबाद में होगी सेना में 1213 पदों के लिए भर्ती रैली, पढ़े खबर

Sena Bharti 2021: इंडियन आर्मी में अगर नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। सेना ने 1213 पदों को सरेंडर होने से भी बचा लिया है। बता दें कि पहले भर्ती महाराष्ट्र के नासिक रोड की यूएचक्यू पर ये भर्ती रैली होना था, लेकिन अब इसे परिवर्तित कर दिया गया है। जिसके अनुसार अब इसे आर्टी हैदराबाद में शिफ्ट कर दिया गया है। रक्षा मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।

यूनिट हेड क्वार्टर कोटा (यूएचक्यू) के तहत सभी रेजीमेंटल सेटरों में सेवारत जवानों, पूर्व सैनिकों, बलिदानों और दिवंगत पूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए भर्ती होती है। यूनिट हेड क्वार्टर कोटा (यूएचक्यू) के तहत सभी रेजीमेंटल सेंटरों में सेवारत जवानों, पूर्व सैनिकों, बलिदानियों और दिवंगत पूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए भर्ती होती है। यह भर्ती सैनिक जीडी, ट्रेड्समैन जैसे पदों पर आयोजित की जाती है।

दरअसल, रक्षा मंत्रालय के महानिदेशालय (भर्ती) द्वारा नासिक रोड आर्टी सेंटर में वित्तीय वर्ष 2020-21 के तहत 1213 पदों पर यूएचक्यू से रैली करने के आदेश 20 मार्च 2020 को जारी किया था। लेकिन कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन लग गया। इसके बाद नासिक रोड आर्टी सेंटर ने दो बार यूएचक्यू भर्ती रैली के लिए वहां के जिला प्रशासन को पत्र लिखा जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना के नाम पर रैली की अनुमति नहीं दी। जिसके बाद आखिरकार अब सेना के महानिदेशालय (भर्ती) ने अब इस रैली को हैदराबाद आर्टी सेंटर में करने का आदेश दिया है।

ऐसे होंगी सेना भर्ती

22 से 24 मार्च : श्रेष्ठ खिलाड़ियों के चयन के लिए ट्रायल
25 से 28 मार्च : योग्य अभ्यर्थियों की यूएचक्यू भर्ती रैली
01 अप्रैल से : रैली में सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण नासिक रोड आर्टी सेंटर कैंप में
30 मई : संयुक्त लिखित परीक्षा आर्टी सेंटर नासिक में

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password