आर्मी केंटीन के नाम से शराब बेच रहे थे आरोपी, गिरफ्तार, 50 बोतल जब्त

आर्मी केंटीन के नाम से शराब बेच रहे थे आरोपी, गिरफ्तार, 50 बोतल जब्त

इंदौर: आर्मी कैंटीन के नाम से नकली शराब बेचने वाले तीन आरोपियों को आबकारी और आर्मी के इंटेलिजेंस विभाग ने पकड़ लिया है। टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों से 50 बोतलों से ज्यादा शराब जब्त की है। जब्त शराब की कीमत करीब 43 हजार रुपये हैं। इतना ही नहीं आरोपी शराब की बोतलों पर नकली टैग लगाकर भी बेचते थे।

आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से लगातार शिकायतें मिल रही थी कि बाजार में आर्मी कैंटीन के नाम से गलत तरीके से शराब बीक रही है। मामले में अधिकारियों ने तुरंत जानकारी निकलवाई जिसके बाद पता लगा कि वह शराब नकली है। उन्होंने आर्मी इंटेलिजेंस विभाग से भी संपर्क किया और दोनों विभागों की टीम गठित की गई।

मुखबिर की सूचना पर दी दबिश

मुखबिर की सूचना के आधार पर दोनों टीमों ने मिलकर दबिश दी और आरोपी प्रदीप पवार, अंकित वर्मा और हर्षवर्धन वर्मा को पकड़ा। उनके कब्जे से सीएसडी कैंटीन को दी जाने वाली मिलिट्री की संदिग्ध शराब जब्त की है। जब्त शराब की बोतलों पर फॉर सेल इन दिल्ली और सेल इन सीएचडी लिखा हुआ है। आरोपियों से मामले में पूछताछ जारी है। पूरी कार्रवाई में थानेदार मनीष राठौर, कैलाश चंद्र रोहिवाल की भी भूमिका रही है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password