MP News: देवास से 4 खिलाड़ियों का चयन सॉफ्ट टेनिस गेम्स में, एशियन गेम्स में दिखाएंगे जलवा

मध्यप्रदेश के देवास जिले से 4 खिलाड़ियों का चयन सॉफ्ट टेनिस गेम्स के लिए हुआ है। जिले भर से खिलाड़ियों को और उनके कोच को बधाईयां दी जा रही है

MP News: देवास से 4 खिलाड़ियों का चयन सॉफ्ट टेनिस गेम्स में, एशियन गेम्स में दिखाएंगे जलवा

देवास। मध्यप्रदेश के देवास जिले से 4 खिलाड़ियों का चयन सॉफ्ट टेनिस गेम्स के लिए हुआ है। जिसके बाद जिले भर से खिलाड़ियों को और उनके कोच को बधाईयां दी जा रही है। आपको बता दें कि ये सभी खिलाड़ी चाइना में होने वोले एशियन गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इन खिलाड़ियों का हुआ चयन

देवास से जय मीणा , आध्या तिवारी  आदित्य दुबे और तुषिता सिंह का चयन एशियन गेम्स के लिए हुआ है। खिलाड़ियों  के कोच विश्वमित्र अवॉर्डी सुदेश सांगते ने बताया कि किस तरह से इन बच्चों ने मेहनत की है, और कैसे इन्हें ट्रेनिंग दी गई है। आने वाले दिनों में ये खिलाड़ी एशियन गेम्स में अपना जलवा दिखाएंगे।

मप्र साफ्ट टेनिस एसोसिएशन देवास के 4 खिलाड़ियों का एशियन गेम्स चायना में सम्पन्न होने वाले गेम्स में भारतीय टीम में चयन होने पर खेल प्रेमियो ने बधाई प्रेषित की ।

कोच और मप्र साफ्ट टेनिस एसोसिएशन के सचिव विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते ने जानकारी देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की। कामना करते हुए जानकारी दी,कि देवास के जय मीणा,आदित्य दुबे,आध्या तिवारी,तुषिता सिंह का चयन चायना में सम्पन्न होने वाले एशियन गेम में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेगे । अब यह सभी ट्रेनिंग के लिए फिलहाल ट्रेनिंग में हैं साथ ही आने वाले समय में चाइना में होने वाले एशियन गेम में भाग लेंगे।

ये भी पढ़ें:

Gajraj Rao to Kiara Advani: ससुर गजराज ने बहू कियारा को भेजा वीडियो संदेश, बताया सुपरवुमन

Cm Himanta Biswa: असम CM हिमंत बिस्वा सरमा ने बदला ट्वीटर बायो, ट्विटर बायो में INDIA बदलकर किया BHARAT

Weather Update Today: NCR समेत कई राज्यों दिल्लीमें जमकर होगी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Soap Use: क्या आपके घर में भी एक साबुन से नहाता है पूरा परिवार, जानें कैसे संक्रमण का बढ़ता है खतरा

Cheap Travel Trip: नेपाल और थाईलैंड की ट्रिप सस्तें बजट में, आप भी लें फॉरेन का मजा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article