हरिद्वार। शुक्रवार को सीहोर वाले Sehore-Wale-Katha-Vachak-Pandit-Pradeep-Mishra कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कार पेड़ से टकरा गई। इतना ही नहीं टकराने के बाद कार ने दो बार पलटी खाई। हालांकि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। आपको बता दें इन दनों उत्तराखंड के हरिद्वार में शिव महापुराण कथा कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को वह कथा स्थल पर अपनी कार से जा रहे थे तभी एक्सीडेंट हो गया। गनीमत रही कि कार एक बार और नहीं पलटी। अगर ऐसा होता तो कार सीधी गंगा में चली जाती।
दूसरी कार से पहुंचकर शुरू किए प्रवचन —
आपको बता दें हादसे के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा दूसरे वाहन से कथा स्थल पर पहुंचे और कथा वाचन किया। साथ ही उन्होंने खुद कुशल होने की खबर दी है। घटना सुबह 8:30 बजे की बताई जा रही है। काफिले में शामिल चार कारों में से केवल प्रदीप मिश्रा की कार ही पलटी। कथा वाचक ऋषिकेश में नीलकंठ महादेव मंदिर में दर्शन करके लौट रहे थे। मंदिर से करीब 5 किलोमीटर नीचे उतरने पर कार एक पहाड़ से टकरा गई। इस घटना पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मंत्री कैलाश विश्वास सारंग ने ट्वीट कर उनकी लंबी उम्र की कामना की।
शिव भक्त एवं प्रख्यात कथावाचक पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार प्राप्त हुआ है l ईश्वर की कृपा से वह सकुशल हैं l खेड़ापति हनुमान जी से उनके लंबी उम्र की कामना करता हूँ
— विश्वास कैलाश सारंग (@VishvasSarang) April 15, 2022
सुविख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली है। लेकिन महादेव शिव की कृपा से पंडित जी सकुशल हैं।
मां पीतांबरा से आपके दीर्घायु जीवन की प्रार्थना करता हूं।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) April 15, 2022