केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के चक्लदी गांव में पानी की समस्या को लेकर अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई है… बीते गुरुवार को गांव का दौरा करने पहुंचे शिवराज सिंह चौहान को ग्रामीणों ने बताया कि… उनके घरों में केवल 10 मिनट ही पानी आता है. इस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने मौजूद अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए… शिवराज सिंह ने अधिकारियों से कहा, “मेरा काम नल-टोटी लगाना या ठीक करना नहीं है. कहां नल लगाना है, यह देखना मेरा काम नहीं…. यह सुनिश्चित करना आपका काम है कि घर-घर लोगों तक जल पहुंचे… उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है…