Sehore Mobile Tower : किसान ने बेचा मोबाइल टॉवर,कंपनी के अधिकारी हुए हैरान

अभी तक आपने कार, घर, दुकान, जेवर बिकने की बात सुनी और देखी होगी,लेकिन सीहोर जिले से एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें मोबाइल टावर Sehore Mobile Tower ही बेच दिया गया

Sehore Mobile Tower : किसान ने बेचा मोबाइल टॉवर,कंपनी के अधिकारी हुए हैरान

सीहोर। अभी तक आपने कार, घर, दुकान, जेवर बिकने की बात सुनी और देखी होगी,लेकिन सीहोर जिले से एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें मोबाइल टावर Sehore Mobile Tower ही बेच दिया गया। पूरा मामला दोराहा थाना इलाके के झरखेड़ा गांव का है, जहां खेत में लगे वोडाफोन कंपनी के टॉवर को खेत मालिक ने बेच दिया। इसकी जानकारी जब कंपनी के अधिकारियों को मिली तो पहले वे हैरान हुए, बाद में थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की।एएसपी ने मामले में थाना प्रभारी को जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस अब आवेदन पर जांच कर रही है
बताया जा रहा है कि खेत मालिक ने अपने खेत पर लगे वोडाफोन कंपनी के मोबाइल टॉवर को ही बेच दिया। कंपनी को जब इस बात की जानकारी मिली तो कंपनी के अधिकारी पहले हो हैरान हो गए बाद में दोराहा थाने में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अब आवेदन पर जांच कर रही है।

गौरतलब है कि दोराहा थाना अंतर्गत ग्राम झरखेड़ा में भूपेंद्र पाटीदार के खेत में लगे वोडाफोन कंपनी के टॉवर को ही खेत मालिक ने बेच दिया। मामले की जानकारी कंपनी के अधिकारियों को जब मिली तो पहले तो वो हैरान हो गए बाद में सत्यता का पता चलते ही कंपनी ने दोराहा थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। अब दोराहा पुलिस इस आवेदन पर जांच कर कार्रवाई करेगी। इधर जिले के वरिष्ठ अधिकारी एडिशनल एसपी समीर यादव को जब इस मामले की जानकारी मीडिया के माध्यम से पता चली तो समीर यादव ने दोराहा थाना प्रभारी से मामले की जानकारी लेकर जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article