सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर में मजदूरी के रुपए देने की बात कहते हुए एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया। पीड़िता ने पुलिस थाने में इसकी शिकायत कराई है।
जानकारी के मुताबिक सीहोर में रहने वाली एक नाबालिग के घर दशहरे की रात में ठेकेदार व उसका एक साथी आया। उन्होंने कहा कि चलो तुम्हें मजदूरी के रुपए देते हैं। यहीं पास में ही रुपए मिल जाने की बात कहते हुए दोनों उसे अपने साथ जंगली इलाके में ले गए। यहां दोनों ने नाबालिग लड़की से गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया।
घर पर बच्ची के न होने की जानकारी लगने पर पीछे से उसके परिजन भी पहुंच गए। जिन्हें देखकर एक आरोपी मौके से भाग खड़ा हुआ। वहीं एक आरोपी को नाबालिग लड़की के परिजनों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए आरोपी के बताए अनुसार दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़ित नाबालिग लड़की के परिजनों ने आरोप लगाया कि मामले में पहले तो पुलिस ने यह कहते हुए रिपोर्ट नहीं लिखी कि नाबलिग लड़की के पास परिचय पत्र नहीं है। जिसके बाद लड़की के परिजनों ने हिंदु संगठनों को इसकी जानकारी दी। हिंदु संगठनों विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जब इस बात का विरोध किया तो पुलिस ने एफआईर दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।