सीहोर। Sehore fire Breaking एमपी के सीहोर के समीप स्थित रेहटी में बुधवार को 50 एकड़ के खेत mp breaking news में भीषण आग लग गई है। जिससे खेत में खड़ी फसल पूरी तरह तबाह हो गई है। अभी तक की जानकारी के Sehore fire Breaking अनुसार फायर बिग्रेट की टीम आग बुझाने नहीं पहुंच पाई है। आपको बता दें घटना रेहटी के जहाजपुरा गांव की बताई जा रही है। यहां लगी भीषण आग को ग्रामीण अपने स्तर पर बुझाने में लगे हैं। आपको बता दें बीते दिन भी भोपाल से 4 किमी दूर गांव में भी खेत में भीषण आग लगने से फसल तबाह हो गई थी। जहां रास्ते के बीच खेत होने की वजह से दमकल की टीम मौके पर नहीं पहंुच पाई थी।