सीहोर। प्रदेश के सीहोर जिले में Sehore Factroy Fire सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। आपको बता दें घटना सीोर स्थित पचामा इंडस्ट्रीज क्षेत्र में एक केमिकल फैक्ट्री में जबरजस्त विस्फोट के चलते हादसा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अंदर कई लोग फंसे थे। जिन्हें निकाला गया है।
जानकारी के अनुसार पचामा इंडस्ट्रीज क्षेत्र में स्थित आयशा इंडस्ट्रीज केमिकल फैक्ट्री में सोमवार सुबह कई कर्मचारी अपना काम कर रहे थे के अचानक एक तेज़ विस्फोट की आवाज़ आई और हर तरफ हड़कंप मच गया। विस्फोट की आवाज़ के बाद फेक्ट्री में आग लगने से हर तरफ धुआं ही धुआं हो गया । आवाज़ सुनते ही ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने की कोशिश करने लगे वहीं थोड़ी देर बाद फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई।
मंत्री पहुंचे घटना स्थल
प्राप्त जानकारी के अनुसार फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाकर लोगों को बचाने का प्रयास किया। जानकारी के अनुसार आग की लपटें इतनी तेज़ थी की उन्हें निकालने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ गया। दो लोगों की मौत हुई। लेकिन कोशिशों के बाद लोगों को बचाया गया। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस सहित SDM, तहसीलदार भी मौके पर मौजूद रहे।