हाइलाइट्स
-
7 से 13 मार्च तक सीहोर में रुद्राक्ष महोत्सव
-
12 शिक्षकों की पुलिस कंट्रोल रूम में लगी ड्यूटी
-
कक्षा 5वीं और 8वीं की चल रही परीक्षा
Kubereshwar Dham: कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव और शिव पुराण कथा का आयोजन कल यानी 7 मार्च से शुरू हो रहा है। यहां पूरे आयोजन में करीब 20 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान जिला प्रशासन ने लगाया है। इसको लेकर जिला प्रशासन ने कई तरह से तैयारियां की है।
इसी बीच जिला शिक्षा अधिकारी सीहोर ने शिक्षकों को एक आदेश जारी किया है। इस आदेश में शिक्षकों की ड्यूटी कुबेरेश्वर धाम (Kubereshwar Dham) में आयोजित महोत्सव के दौरान अलग-अलग सेवा कार्यों में रहेगी।
जिसका शिक्षक संगठनों ने विरोध जताया है। वहीं शिक्षक संगठनों ने इस महोत्सव में लगाई गई ड्यूटी को निरस्त करने की मांग की है।
इन कक्षाओं की चल रही परीक्षा
सीहोर जिले में राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देश के अनुसार 6 मार्च से कक्षा 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षा शुरू हुई है। यह परीक्षा 14 मार्च तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा अवधि में सभी शिक्षक अपने-अपने स्कूलों में ड्यूटी कर रहे हैं।
इसी बीच जिला शिक्षा अधिकारी ने कुबेरेश्वर धाम (Kubereshwar Dham) रुद्राक्ष महोत्सव में शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी है। यह चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि अभी कक्षा 9वीं और 11 की परीक्षाओं का आयोजन भी किया जा रहा है।
10वीं और 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन
सीहोर जिले में माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के बाद अब इन कक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन किया जा रहा है। सीहोर जिले में भी कॉपी की जांच की जा रही है।
जिसमें अलग-अलग विषय के शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसके मूल्याकंन का काम जिला मुख्यालय के प्रमुख स्कूल में जारी है।
ये बिना ड्यूटी वाले शिक्षक हैं…
सीहोर के जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश के अनुसार शिक्षकों की ड्यूटी कुबेरेश्वर धाम (Kubereshwar Dham) रुद्राक्ष महोत्सव में लगाई है।
जिन शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है, उनकी ड्यूटी परीक्षा या अन्य शैक्षणिक कार्यों में नहीं लगी है। इसलिए इन्हें शहर की ट्रैफिक व्यवस्था समेत अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर ड्यूटी लगाई गई है।
13 मार्च तक चलेगा महोत्सव
सीहोर कुबेरेश्वर धाम (Kubereshwar Dham) में 7 मार्च से रुद्राक्ष महोत्सव और शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। यह महोत्सव 13 मार्च तक चलेगा।
यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। इसके तहत पूरे शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पुलिस तैनात की गई है।
इसके अलावा भी यहां आने-जाने वालों की मदद के लिए भी जिला प्रशासन ने अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके तहत शिक्षकों की भी ड्यूटी लगाई गई है।
12 शिक्षकों की लगी ड्यूटी
जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार जो पत्र जारी किया गया है। इस पत्र में जिक्र किया गया है कि कुबेरेश्वर धाम (Kubereshwar Dham) ग्राम तिावलिया हेमा में विट्ठलेश सेवा समिति द्वारा शिवमहापुराण कथा एवं अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
यह आयोजन 13 मार्च तक जारी रहेगा। इस आयोजन के दौरान पुलिस सहायता, खोया-पाया केंद्र, पीए सिस्टम स्थापित किए गए हैं। इन केंद्रों पर शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।
इन शिक्षकों में शिवचरण सगवालिया, सिल्वर साई, महेश प्रसाद केलिया, कैलाश चंद्र मालवीय, कालूराम, श्रीराम कुलखंडिया, रूप सिंह वर्मा, ओपी बिजावत, नर्मदा प्रसाद, कन्नू मालवीय, रमेश चंद्र सरोज, अर्जुन जलोदिया की ड्यूटी पुलिस सहायता केंद्र पर लगाई गई है। ये पुलिस सहायता केंद्र सीहोर शहर के अलग-अलग इलाकों में बनाए गए हैं।