सीहोर. मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के मुंडला कला गांव की 5 लड़कियां सोमवार को पार्वती नदी में डूब गई थी, जिनमें से एक को जीवित बचा लिया गया था, वहीं तीन की लाश बरामद की गई थी। मंगलवार को पांचवी बच्ची का भी शव बरामद कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, मूंडला कला के मूवीन खान की 3 बेटी और दो भतीजी सोमवार को पार्वती नदी में नहाने गई थी, जो तेज बहाव में जाने के कारण बह गई थी। बताया जा रहा है कि मूवीन खान ने तत्काल दो बच्चियों को निकाल लिया था, जिसमें से एक तो मृत हो गई थी और एक को जिंदा बचा लिया था।
बाद में रेस्क्यू ऑपरेशन में दो और बालिकाएं की लाश मिली थी। एक बालिका रात तक नहीं मिल सकी थी, जिसका शव आज बरामद किया गया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।