हाइलाइट्स
-
हादसे का शिकार हुआ पांडे परिवार भोपाल का रहने वाला है
-
सलकनपुर मंदिर से छह महीने के बेटे का मुंडन कराकर लौट रहे थे
-
सलकनपुर में भैरव घाटी पर गाड़ी डिवाडर से टकराई, 5 लोग घायल भी
Sehore Accident News: सीहोर जिले के सलकनपुर में भैरव घाटी पर शुक्रवार, 10 मई को भीषण सड़क हादसा हो गया।
हादसे में जान गंवाने वाले भोपाल के पांडे परिवार के लोगों का छोला विश्राम घाट पर शनिवार को अंतिम संस्कार किया गया।
हादसे में शुक्रवार को परिवार के 5 लोगों की जान चली गई थी। वहीं, घायल 6 माह के मासूम ने भी शनिवार को दम तोड़ दिया। एक्सीडेंट में ड्राइवर समेत 7 लोगों की मौत हो चुकी है।
डीआईजी बंगला स्थित चौकसे नगर में दोपहर को जब दादा-दादी के साथ 6 माह के मासूम की शव यात्रा निकाली गई तो चीख पुकार मच गई।
हादसे (Sehore Accident News) में घायल मोनिका पांडेय एंबुलेंस से श्मशान घाट पहुंची, और पिता के अंतिम दर्शन किए।
जिस घर में कल तक खुशियोंका माहौल था, वहां आज मातम पसरा है। हर शख्स गमगीन है। कॉलाेनी वासी और रिश्तेदार तक सदमे में हैं।
एक महीने बाद होना थी बेटी की शादी
चौकसे नगर में रहने वाली पांडे परिवार के पड़ोसियों ने बताया कि राजेंद्र प्रसाद पांडे की बेटी मोनिका की जुलाई में शादी होना है।
साल की शुरुआत में ही भोपाल के लाल घाटी एरिया के एक परिवार में मोनिका का रिश्ता परिजनों ने तय किया है।
पांडेय अपनी बेटी को घर से डोली से विदा करते, उससे पहले ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत से पूरे परिवार में मातमी माहौल बन गया है।
सालभर पहले हुई थी मोहित की शादी
हासदे में मोहित पांडे (6 माह के व्योम के पिता ) घायल हैं। वे ग्वालियर में सरकारी नौकरी करते हैं। उनकी पिछले साल शादी हुई थी।
उनकी पत्नी शिखा ( घायल) भोपाल के एक प्राइवेट स्कूल में टीचर थी। लेकिन, प्रेग्नेंसी के बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी।
मोहित ग्वालियर से अप डाउन करते थे और शिखा भोपाल में ही अपने बेटे के साथ रहती थी।
श्रद्धालु बिजासन माता के दर्शन कर लौट रहे थे
श्रद्धालु माता बिजासन के दर्शन का लौट रहे थे। तभी हादसा (Sehore Accident News) हो गया।
हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। घायलों का रेहटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: MP News: भोपाल में रेलवे ट्रैक पर मिला 20 साल की युवती का शव, पुलिस जांच में जुटी
वाहन में 3 बच्चों समेत 10 लोग सवार थे
भोपाल के डीआईजी बंगला क्षेत्र के चौकसे नगर में रहने वाले भरत पांडेय ने बताया, ‘शुक्रवार सुबह मेरे बड़े भाई मोहित पांडेय के तीन महीने के बेटे का मुंडन संस्कार के लिए
पिता शारदा पांडेय और चाचा राजेंद्र पांडेय परिवार समेत टवेरा से सलकनपुर गए थे। गाड़ी में तीन बच्चों समेत 10 लोग थे।
ये खबर भी पढ़ें: MP News: भोपाल में घोड़ा पछाड़ डैम में डूबे 3 दोस्त, 2 के शव मिले, एक की तलाश कर रही SDRF की टीम
घायलों को भोपाल, बुधनी और नर्मदापुरम रैफर किया
बुधनी एसडीओपी शशांक गुर्जर ने बताया ‘ बिजासन माता के दर्शन के बाद भोपाल लौटते समय भैरव घाटी पर गाड़ी का संतुलन बिगड़ (Sehore Accident News) गया।
गाड़ी घाट की बाउंड्रीवॉल से टकराकर पलट गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया।
दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
हादसे (Sehore Accident News) में 3 लोगों के मौत हो गई। जिन घायलों की हालत गंभीर है। उन्हें भोपाल, बुधनी, नर्मदापुरम रैफर किया है।
हादसे में इन्होंने गंवाई जान…
- शारदा प्रसाद पांडेय (72)
- अपर्णा पांडेय (60) पत्नी शारदा प्रसाद
- राजेंद्र पांडेय (70)
- उषा पांडेय पत्नी राजेंद्र
- व्योम (6 माह) पिता मोहित
- रिश्तेदार पुष्पलता अवस्थी (85)
- ड्राइवर लक्ष्मी नारायण चौकसे
ये हुए घायल…
- मोहित पांडेय (35)
- शिखा पांडेय (32) पति मोहित
- मोनिका पांडेय (33) पिता राजेंद्र
- ज्योति वाजपेयी (40) पति भरत पांडेय
- गायत्री पांडेय (45) पति स्व. विशेष प्रसाद पांडेय