भोपाल। भोपाल दुग्ध संघ व एसबीआई के मध्य संपादित एमओयू के तहत पशु उत्प्रेरण योजना अंतर्गत पशु ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार 1 दिसंबर को एसबीआई शाखा कोठरी, जिला सीहोर में किया गया। जानकारी दी गई कि 30 नवंबर 2022 तक की स्थिति में जिला सीहोर में पशु उत्प्रेरण के कुल 173 प्रकरण स्वीकृत किए जा चुके हैं, जिसकी राशि रुपए 4 करोड़ 67 लाख है। उक्त स्वीकृत प्रकरणों में से 71 प्रकरण राशि रुपए 94.00 लाख की विमुक्ति इस कार्यक्रम में की गई, जिससे यथाशीघ्र पशुओं का उत्प्रेरण प्रारंभ हो सकेगा।
कार्यक्रम में स्टेट बैंक की ओर से डीजीएम रविंद्र पाटील, एजीएम नवनीत शर्मा, रीजनल मैनेजर आलोक जैन, नोडल अधिकारी आर.ए.सी.सी. सीहोर विजय सोनी एवं शाखा के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। वहीं दुग्ध संघ की ओर से मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर. पी. एस. तिवारी, महाप्रबंधक (क्षेत्र संचालन) राजेश विजयवर्गीय, प्रबंधक (क्षेत्र संचालन) भाग्यश्री बजाज एवं निधि सिंह राजपूत, नोडल अधिकारी जिला सीहोर कृपाल सिंह डूंगरिया एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
दीप प्रज्ज्वलन एवं स्वागत के साथ कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया गया। तदोपरांत कार्यक्रम में उपस्थित पशुपालकों को, मंचासीन समस्त अधिकारियों ने योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। अधिकाधिक संख्या में पशु उत्प्रेरण कराते हुए पशुपालन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में 71 हितग्राहियों को राशि रुपए 94.00 लाख के वितरण का स्वीकृति पत्र तथा उपहार प्रदान किया गया। इसी प्रकार संघ द्वारा बैंकों के सकारात्मक सहयोग हेतु अधिकारियों को उपहार के रूप में सांची मिष्टान्न प्रदान किया गया। अंततः दुग्ध संघ की ओर से निधि सिंह राजपूत एवं बैंक की ओर से शाखा प्रबंधक देवानंद सातनकर द्वारा आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम का समापन किया गया।