Seema Haider-Sachin Movie: कराची टू नोएडा फिल्म के ऑडिशन शुरू,अब बड़े पर्दे पर दिखेगा सचिन-सीमा का प्यार

फेमस सीमा हैदर और सचिन की कहानी पर भी फिल्म के ऑडिशन शुरू हो गए है।

Seema Haider-Sachin Movie: कराची टू नोएडा फिल्म के ऑडिशन शुरू,अब बड़े पर्दे पर दिखेगा सचिन-सीमा का प्यार

Seema Haider-Sachin love Story: जैसा कि, 11 अगस्त को भारत और पाकिस्तान की लव स्टोरी पर आधारित गदर 2 रिलीज होने वाली है वहीं पर इधर अपनी इंटरकंट्री लव अफेयर से फेमस सीमा हैदर और सचिन की कहानी पर भी फिल्म बन रही है। इसे लेकर ऑडिशन शुरू हो गए है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।

कराची टू नोएडा है फिल्म का नाम

आपको बताते चलें, सीमा हैदर और सचिन पर कराची टू नोएडा फिल्म बन रही है जहां पर फिल्म बनने की शुरूआत हो गई है। यहां पर इस फिल्म को 'जानी फायरफॉक्स प्रोडक्शन हाउस' ने लिया है। इस फिल्म के लिए ऑडिशन पहले ही स्टार्ट हो चुके हैं। हाल ही में ट्विटर पर सीमा हैदर और सचिन पर बनने वाली फिल्म का ऑडिशन क्लिप वायरल हो रहा है।

इस वीडियो क्लिप में नजर आ रहा है कि,  सीमा हैदर के किरदार के लिए एक मॉडल ऑडिशन दे रही हैं। तो वहीं एक शख्स कैमरे के सामने उनसे फोन पर बात करते हुए नजर आ रहा है।

https://twitter.com/i/status/1689473039589851136

फिल्म से सीमा-सचिन को मिलेगी राहत

यहां पर जहां कराची टू नोएडा फिल्म चर्चा में आ रही है वहीं पर इस फिल्म को लेकर पिछले दिनों ही फिल्म निर्माता अमीत जानी ने फिल्म के सिलसिले में सीमा हैदर से मुलाकात भी की थी। यहां पर फिल्म में काम करने का ऑफर दिया गया है। ॉ

जैसा कि, मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है वहीं पर सीमा और सचिन का परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है जिसे अमित जानी ने सहायता दी है। आपको बताते चलें, गदर 2 से पहले सीमा और सचिन की लव स्टोरी ने खूब सुर्खियां बटोरी है।

पढ़ें ये खबर

Bihar News: यूट्यूबर मनीष कश्यप को कोर्ट ने दी राहत, बिहार के इस जेल में रहना होगा

स्वतंत्रता संग्राम: लोगों में आक्रोश की भावना जगाने वाली इन कविताओं पर अंग्रेजी हुकूमत ने लगा दी थी पाबंदी

Chhattisgarh News: पुलिस विभाग में बड़ी संख्या में तबादले, 3 IPS सहित 2 DSP अफसरों का ट्रांसफर, यहां देखे पूरी लिस्ट

Indian Railways: भारतीय रेलवे ने बनाए है कई विश्व रिकार्ड जानकर हो जाएंगे हैरान, जानिए इनके बारे में

Aaj Ka Mudda: सियासत ‘ट्रांसफर’, भ्रष्टाचार पर सियासत सवार, चुनावी साल में भ्रष्ट बताने की कवायद ?

Seema Haider,Seema Sachin Love Story,Seema-Sachin Love Story, seema haider news, seema haider husband, film on seema haider love story"

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article