Seema Haider Pakistan Law: क्या एक जैसा होगा सीमा-अंजू की शादी का अंजाम, क्या कहता है पाकिस्तान का कानून

सचिन के लिए सीमा हैदर का मसला चर्चा में है वहीं पर बीते दिनों एक और अंजू ने अपने पाकिस्तानी प्रेमी से शादी रचा ली। ऐसे में इस तरह से शादी रचाने और देश में रहने से कौन सा कानून होता है लागू।

Seema Haider Pakistan Law: क्या एक जैसा होगा सीमा-अंजू की शादी का अंजाम, क्या कहता है पाकिस्तान का कानून

Seema Haider Pakistan Law: इन दिनों जहां पर पाकिस्तान से अपने प्यार से सचिन के लिए सीमा हैदर का मसला चर्चा में है वहीं पर बीते दिनों एक और अंजू ने अपने पाकिस्तानी प्रेमी से शादी रचा ली। ऐसे में इस तरह से शादी रचाने और देश में रहने से कौन सा कानून होता है लागू। क्या भारत से अलग होते है पाकिस्तान में कानून।

भारत में अंजू के साथ क्या हो सकता है

पाकिस्तान में नसरूल्ला से शादी करने के बाद अंजू ने जहां पर इस्लाम कबूल लिया है वहां पर अब वो फातिमा के नाम से जानी जाएगी। अंजू के केस में अगर वो पाकिस्तान से वापस आती है तो भारत आने पर कानूनन रूप से उनके साथ कुछ नहीं होगा, हो सकता है उनका परिवार नाराज हो और ज्यादा से ज्यादा उन्हें अपने घर परिवार से अलग रहना पड़े।

क्या सीमा को गंवानी पड़ेगी जान

आपको बताते चलें, सीमा हैदर की लव स्टोरी में अब सीमा पहले से शादीशुदा है और उसके चार बच्चे हैं, ऐसे में पहले पति को बिना तलाक दिए जब पाकिस्तान में कोई महिला किसी दूसरे पुरुष से शादी कर लेती है तो इसे पाकिस्तानी कानून के हिसाब से व्याभिचार माना जाता है।

यहां पर हुदूद ऑर्डिनेंस के तहत महिला को जेल से लेकर मौत की भी सजा हो सकती है, यहां पर सीमा के पाकिस्तान जाने पर कानून के हिसाब से जेल भेज दिया जाएगा या मौत की सजा भुगतनी पड़ सकता है।

पााकिस्तान में पुरूष कर सकते है दूसरी शादी

यहां पर महिला के मुकाबले दूसरी शादी को लेकर पुरूषों को बहुत छूट मिलती है। यहां पर पुरूष अपने के धर्म के अलावा दूसरे धर्म की लड़की से शादी कर सकते है. सबसे बड़ी बात कि इसके लिए उन्हें अपनी पहली पत्नी को तलाक देने की भी जरूरत नहीं है. जबकि पाकिस्तान में कोई भी मुस्लिम लड़की किसी गैर मुस्लिम लड़के से शादी नहीं कर सकती। पाकिस्तान की किसी मुस्लिम लड़की से आपको शादी करनी है तो आपको इसके लिए अपना धर्म बदलना पड़ेगा तभी पाकिस्तान में इस शादी को मान्यता मिलेगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article