भिंड में कृषक संगोष्ठी कार्यक्रम में सांसद संध्या राय अधिकारियों पर भड़क गईं. इस कार्यक्रम में बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारी नहीं पहुंचे थे. मंच पर खाली कुर्सियां देखकर सांसद को गुस्सा आया और उन्होंने अधिकारियों की क्लास लगाते हुए सवाल किया कि विधायक क्यों नहीं आए. कार्यक्रम में बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को क्यों नहीं बुलाया गया. 40-50 लोग होने चाहिए थे. इन लोगों से ही मेरा सम्मान है. सांसद इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं थीं.