CG News: खरीफ फसलों की बीज रिपोर्ट अब तक पेंडिंग, कीटनाशक के 10 सैंपल मिले अमानक, विक्रेताओं को नोटिस जारी

जिसकी रिपोर्ट कृषि विभाग को जारी करनी थी। लेकिन अब खरीफ की फसलों की कटाई होने लगी है, बावजूद इसके अभी इन सैंपल्स की रिपोर्ट नहीं आई है।

CG News: खरीफ फसलों की बीज रिपोर्ट अब तक पेंडिंग, कीटनाशक के 10 सैंपल मिले अमानक, विक्रेताओं को नोटिस जारी

रायपुर। कृषि विभाग ने खरीफ की फसलों के शुरूआती चरण में बीजों सहित अन्य सैंपल्स लिए थे।

जिसकी रिपोर्ट कृषि विभाग को जारी करनी थी। लेकिन अब खरीफ की फसलों की कटाई होने लगी है, बावजूद इसके अभी इन सैंपल्स की रिपोर्ट नहीं आई है।

496 बीजों के लिए गए थे सैंपल

बता दें कि कृषि विभाग ने खरीफ की फसल के दौरान करीब 496 बीजों के सैंपल एकत्रित किए थे।

इनमें कीटनाशक, उर्वरक व जैविक खाद के भी सैंपल लिए थे। इन सभी सैंपल्स में से अभी भी 109 की रिपोर्ट आना बाकी है।

इन सैंपल्स में 4, जैविक खाद के 11 और कीटनाशक के 10 सैंपल, उर्वरक के 11 सैंपल फेल पाए गए हैं।

अमानक मिले बीज

कई सैंपल्स की रिपोर्ट में सामने आया है कि अमानक मिले बीज के सैंपलों में ज्यादातर बीजों में निर्धारित समय में अंकुरण ही नहीं हुआ।

इसी वजह से अब कृषि विभाग ने बीज विक्रताओं को नोटिस जारी किया है। साथ ही अमानक पाए गए बीज पर रोक भी लगा दी है।

इस साल विभाग को 127 सैंपल ले थे

वहीं, अब जिले में सहकारी सेवा समिति और निजी दुकानों से फसल के लक्ष्य के आधार पर खाद और धान बीज का सैंपल लिया जा रहा है।

इस साल विभाग को बीज के 127 सैंपल लिए जाने का टारगेट मिला है, जिसमें से 136 सैंपलिंग की गई।

अब रबी की फसल के लिए उर्वरक और कीटनाशक का सैंपल लेने की प्रक्रिया जारी है।

अभी इतनी रिपोर्ट हैं पेंडिंग

अगर हम सैंपलिंग की पेंडिंग रिपोर्ट पर नजर डाले तो हमे पता चलता है कि सबसे अधिक जैविक खाद की रिपोर्ट पेंडिंग है।

बता दें कि इसके लगभग 214 सैंपल लिए गए थे, लेकिन 105 की रिपोर्ट अब भी पेंडिंग है।

वहीं, कीटनाशक के 120 सैंपल लिए गए हैं, जिसमें 10 अमानक और 23 की रिपोर्ट नहीं मिली है। इसी तरह जैविक खाद के 26 सैंपल में 11 अमानक मिले हैं।

किसान होते हैं परेशान

हर बार किसानों में बीज और खाद की गुणवत्ता को लेकर संदेह की स्थिति रहती है।

कई बार किसान इसकी शिकायत भी कर चुके हैं कि खाद या बीज अच्छा नहीं है, लेकिन तब तक देर हो चुकी होती है, अब तक किसान बीज और का इस्तेमाल कर चुके होते हैं।

सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, अब रिपोर्ट मिल गई है, जिसमें बीज और खाद मानक है या अमानक।

अधिकारी ने कही ये बात

रायपुर डीडीए आरके कश्यप ने कहा, जो सैंपल फेल हुए हैं, उनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर बिक्री पर रोक लगा दी गई है।

आगे जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें:

Shardiya Navratri 2023 Day 6: नवरात्रि का छठवा दिन आज, मां कात्यायनी का ऐसे करें पूजन, पूरे होंगे हर काम

Weather Update Today: दिल्ली में ठंड ने दी दस्तक, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Health Updates: क्या एयर पॉल्यूशन से होती है माइग्रेन की समस्या? जानें लक्षण

Aaj Ka Panchang: शुक्रवार को रहेगा मूल नक्षत्र, ये रहा राहुकाल, गुलिक काल और शुभ मुहूर्त

बेहद खास है नासा का साइकी एस्ट्रॉइड मिशन, धरती के इस रहस्य को सुलझाएगा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article