Education Loan Interest Rate: Education Loanलेने के बारे सोच रहे हैं तो जान लें कि किन बैंकों में सबसे सस्ता Education Loan ऑफर किया जा रहा है।
भारत और विदेश में Higher Education के लिए नया Academic Year जून और अगस्त के बीच शुरू होगा।
अगर आप भी अपने बच्चों की Higher Education के लिए loan लेने का प्लान कर रहे हैं, तो आप इन बैंकों को शॉर्टलिस्ट (Shortlisted Bank For Education Loan) कर सकते हैं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की interest rates
मौजूदा समय में सबसे कम ब्याज दर (Rate of interest) पर SBI एजुकेशन लोन (Education Loan) मुहैया करा रहा है।
Education Loan पर बैंक की सालाना ब्याज दर (annual interest rate) 8.55 फीसदी से शुरू होती है। SBI से आप 50 लाख रुपये तक के लोन (Loan) के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इसमें 20 लाख रुपये तक का Loan लेने पर कोई प्रोसेसिंग फीस (Processing Fee) नहीं लगती है। वहीं 20 लाख से ज्यादा के लोन पर आपको 10 हजार रुपये की प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ती है।
SBI के 7.5 लाख रुपये तक के Education Loan पर कोई सिक्योरिटी नहीं है लेकिन लोन की राशि उससे ज्यादा होने पर आपको security देनी पड़ेगी।
बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB)
बैंक ऑफ बड़ौदा 6.75 प्रतिशत की दर पर Education Loan ऑफर कर रहा है।
यह दर (Rate) सात साल के टेन्योर (Tenure) के साथ 20 लाख रुपये के Education Loan के लिए ऑफर किया गया है।
इस हिसाब से आपकी मासिक किस्त (EMI) 29,942 रुपये बनती है।
आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank)
IDBI Bank सबसे सस्ता Education Loan उपलब्ध करवा रहा है। बैंक बाजार के मुताबिक यह प्राइवेट बैंक (Private Bank) 6.75 प्रतिशत पर Education Loan दे रहा है।
सार्वजनिक क्षेत्र का यह बैंक साल के लोन टाइम पीरियड (Time Period) पर 20 लाख रुपए तक का Education Loan प्रदान करता है।
अगर आप IDBI Bank से Education Loan लेते है तो आपको 29,942 रुपए EMI के तौर पर देने होंगे।
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda )
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda ) भी देश का बड़ा पब्लिक सेक्टर (Public Sector) बैंक है। इस बैंक में ही देना बैंक (Dena Bank) और विजया बैंक (Vijaya Bank) को मर्ज कर दिया गया है।
आप यहां से भी आसानी से Education Loan ले सकते हैं। इस बैंक के द्वारा भी 7.15 फीसदी का ब्याज वसूला जा रहा है।
रिजर्व बैंक के द्वारा रेपो रेट (Repo Rate) में बदलाव होने पर सभी बैंक भी लोन पर ब्याज दर बदल देती है।
इस बैंक में अप्लाई करके आप 20 लाख रुपये तक का Education Loan प्राप्त कर सकते हैं।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India)
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया केवल 8.1 फीसदी की शुरुआती दर से Education Loan ऑफर कर रहे हैं।
छात्रों को 20 लाख रुपये के Education Loan के लिए 7 साल की अवधि में 31,272 रुपये बतौर EMI देने होंगे।
किस बात का रखें ध्यान
Education Loan का मिलना और उसपर ब्याज दरों का ऑफर कई बातों पर निर्भर करता है। अभिभावक की आय के साथ साथ पढ़ाई किस इंस्टीट्यूट में होगी ये Education Loan में मायने रखता है।
अगर इंस्टीट्यूट (Institute) काफी प्रसिद्ध है और Placement का रिकॉर्ड शानदार है तो loan आसानी से और बेहतर रेट्स पर मिल सकता है। अगर ऐसा नहीं है तो loan पूरी तरह से अभिभावक के द्वारा कर्ज चुकाने की क्षमता पर निर्भर होता है।
कई बैंक Education Loan पर processing fee शून्य रखते हैं। ऐसे में बैंक से इसकी जानकारी अवश्य ले लें।
सलाह है कि सभी विकल्पों पर नजर रखें और समय रहते बैंक से संपर्क करें और लोन के बारे में पता करें जिससे admission से पहले आप पैसों का इंतजाम कर लें।