CG News: बीजापुर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 21 IED किए बरामद

CG News: बीजापुर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 21 IED किए बरामद

बीजापुर। CG News: जिले में सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाकर एक नक्सली कैंप को नष्‍ट कर दिया।

इसके साथ नक्सलियों के कैंप के पास करीब 21 प्रेशर आईईडी को जमीन के अदंर लगाए थे। जिसे सुरक्षाबल के बरामद कर निष्क्रिय कर दिया है।

पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए कहा कि नक्सलियों ने पालनार और सावनार गांव के बीच में प्रेशर मैकेनिज्म आईईडी लगाए हुए थे। जहां सड़क निर्माण का काम चल रहा है।

पुलिस ने चलाया सर्च अभियान

मुखबिर से सूचना मिलते ही पुलिस ने एक संयुक्त टीम ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 85वीं और 222वीं बटालियन के साथ एक सर्च अभियान जलाया।

क्षेत्र में बारूदी सुरंगों का पता लगाने के लिए नव-स्थापित पालनार शिविर लगा कर सर्चिंग की गई। इसी दौरान एक नक्सली कैंप मिला। जहां से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्रियां बरामद की गई।

21 प्रेशर आईईडी बरामद

पुलिस ने नक्सली कैंप से करीब 21 प्रेशर आईईडी बरामद किए, जो अलग-अलग स्थानों पर निर्माणाधीन सड़क के किनारे लगाए गए थे। इससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

पुलिस ने बरामद की आईईडी का वजन करीब 3 से 5 किलो के बीच है। जो नक्सलियों ने सुरक्षाबल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से जमीन के अंदर लगाए थे।

ये भी पढ़ें: 

Congress Crowd Funding Campaign: कांग्रेस इस दिन से शुरू करेगी ‘क्राउड फंडिंग मुहिम’, पार्टी के हर पदाधिकारी को देने होंगे 1380 रुपए

MP News: कांग्रेस ने जीतू पटवारी को बनाया PCC चीफ, उमंग सिंघार नेता प्रतिपक्ष, तो हेमंत कटारे होंगे उप नेता प्रतिपक्ष

CG News: CM की गाड़ियों के नंबर के बाद अब सिक्योरिटी की ड्रेस भी होगी चेंज, 26 लाख से अधिक रु. खर्च करेगी सरकार

BPSC 69th Exam Schedule: BPSC की 69वीं मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम जारी, जानें पूरी खबर

CG News: छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष होंगे डॉ. चरणदास महंत, दीपक बैज बने रहेंगे पीसीसी चीफ

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article