/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/jammu-4-1.jpg)
श्रीनगर। (भाषा) श्रीनगर के एक रिहायशी इलाके में शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद शुक्रवार तड़के यहां सफाकदल-सौरा मार्ग के पास दानमार इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया।
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसके बाद तलाश अभियान मुठभेड़ में बदल गया। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं और वे किसी संगठन से जुड़े थे इसका पता लगाया जा रहा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us