श्रीनगर। (भाषा) जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले से आतंकवादी (Jammu & Kashmir)संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन से जुड़े सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन के लिए काम करने वाले सात लोगों को शोपियां पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार लोगों के पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है। ALSO READ- https://bansalnews.com/fear-of-arrest-of-sachin-vazh-filed-anticipatory-bail-plea-removed-from-crime-branch-in-antilia-case/
Shopian Police have arrested seven terrorist associates linked with proscribed terrorist outfit HM. Incriminating materials recovered from their possession. Case registered & investigation going on: Jammu and Kashmir Police
— ANI (@ANI) March 13, 2021
आतंकियों के छिपे होने की मिली थी सूचना
जानकारी के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर के बादीगाम, शोपियां (Jammu & Kashmir) में गुरुवार की देर रात मुठभेड़ शुरू हुई थी. शुक्रवार की सुबह हिज्बुल मुजाहिद्दीन के सात आतंकियों को गिरफ्तार किया