Ajit doval security breach: घुसपैठ की कोशिश कर रहा शख्स बोला- मुझे रिमोट से चलाया जा रहा

Ajit doval: NSA के घर सिक्योरिटी ब्रीच, घुसपैठ की कोशिश कर रहा शख्स बोला- मुझे रिमोट से चलाया जा रहा security-breach-at-nsas-house-person-trying-to-infiltrate-said-i-am-being-controlled-remotely

Ajit doval security breach: घुसपैठ की कोशिश कर रहा शख्स बोला- मुझे रिमोट से चलाया जा रहा

नई दिल्ली। NSA अजीत डोभाल के घर पर संदिग्ध शख्स ने घुसपैठ की कोशिश की है। उसे वक्त रहते पकड़ लिया गया। शख्स का दावा था कि उसके शरीर में चिप लगी है और उसको रिमोट से चलाया जा रहा है।मिली जानकारी के मुताबिक, शख्स ने सुबह करीब 7 बजकर 45 मिनट पर कार लेकर अजीत डोभाल (Ajit Doval) की कोठी में घुसने की कोशिश की थी। लेकिन वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी ने उसे मौके पर रोक लिया।

कर्नाटक का है शख्स

हिरासत में लिया गया शख्स कर्नाटक के बेंगलुरु का रहने वाला है। उसका नाम शांतनु रेड्डी बताया गया है। शख्स ने नोएडा से रेड कलर की SUV कार किराए पर लेकर डोभाल के घर में घुसने की कोशिश की, फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article