Secret Of Taimara Ghati : माओवादियों के गढ़ के रूप में जाने वाली रांची-जमशेदपुर रोड की तैमारा घाटी (Secret Of Taimara Ghati) अपनी रहस्यमई घटनाओं कों लेकर चर्चाओं में बनी है। इस घाटी (Secret Of Taimara Ghati) का सबसे बड़ा रहस्य है कि यहां से जो भी गुजरता है उसके मोबाईल की घड़ी का समय बदल जाता है। ऐसा कुछ देर के लिए होता है। इस घाटी (Secret Of Taimara Ghati) पर आप जैसे ही पहुंचते हैं तो आपके मोबाईल का समय डेढ़-दो साल आगे बढ़ जाता है। तारीख और समय में भी परिवर्तन हो जा रहा है। इस घाटी के रहस्य के बारे में प्रख्यात पर्यावरणविद नितीश प्रियदर्शी ने अपनी फेसबुक की एक पोस्ट में लिखा है।
प्रियदर्शी ने अपने पोस्ट में लिखा है ”कुछ दिन पहले मेरे मित्र ने एक घटना की जानकारी मुझे दी जो उनके साथ इस घाटी में घटी (Secret Of Taimara Ghati)। उनका कहना था की रांची टाटा रोड में रामपुर से बुंडू रोड में उनको एक फ़ोन आया। वो कार चला रहे थे इसलिए फ़ोन नहीं उठाये। ये घटना 11 जनवरी 2022 की है। जब वो दुबारा फ़ोन करने के लिए फ़ोन को ऑन किये तो तारीख देख के चौंक गए। उसमे तारीख था अगस्त 17, 2023, और समय था शाम का 3ः36 यानि ढेड़ साल आगे के समय से ये फ़ोन आया। उसके बाद जितने भी कॉल आये उसमे तारीख सही थी बस उसी फ़ोन की तारीख 2023 की थी। आज भी मिस काल में वो नंबर सब से ऊपर ही रहता है। ऐसी घटना सिर्फ उनके साथ नहीं हुई उन एक मित्र के साथ भी हुई।
कांपती है स्ट्रीट लाइट
दूसरी घटना दो दिन पहले की है, जब एक एनजीओ में काम करने वाले ने मुझे सुनाई। उसका कहना था जब वो बुंडू टोल ब्रिज पार कर के रात को 8 बजे रांची आ रहे था तो तैमारा घाटी (Secret Of Taimara Ghati) में उनके फोन पे एक मैसेज आया कि मोबाइल के समय और तारीख को ठीक कीजिए। वो मैसेज देख के चौंक गए। तारीख था 25 जनवरी 2024 और समय था सुबह का 9ः06 मिनट। यहां भी लगभग ढेड़ साल का अंतर। ये गड़बड़ी सिर्फ दो मिनट तक रही फिर समय और तारीख अपने आप ठीक हो गई। जब तक और लोग अपना फ़ोन चेक करते वो स्पॉट पार कर चुके थे। ये भी पता चला जहां यह घटना हुई वहां की स्ट्रीट लाइट हमेशा कांपती है। इनलोगों की कार की स्पीड भी ज्यादा नहीं थी।
बताया जा रहा है कि तैमारा घाटी (Secret Of Taimara Ghati) में स्ट्रीट लाइट हिलने लगती है। यहां यह भी महसूस किया गया है कि जैसे कोई गुजरने वाले वाहनों को पीछे से खींच रहा हो। ऐसे में कई एक्सीडेंट भी हो चुके हैं। तैमारा घाटी से गुजरने के वक्त मोबाइल के समय में परिवर्त्तन हो जाता है। कुछ का कहना है कि गाड़ी की गति कुछ और होती है और स्पीडोमीटर कुछ और बताता है। कभी अचानक गाड़ी का क्लच प्लेट जाम हो जाता है और गाड़ी रूक जाती है। फिर थोड़ी देर में गाड़ी खुद-ब-खुद स्टार्ट भी हो जाती है। ऐसा लगता है कि यह क्षेत्र चुंबकीय है और इस क्षेत्र में मोबाइल समेत कई इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम प्रभावित होते हैं।