Corona Virus: थमती दिखी कोरोना की दूसरी लहर, नए मामलों के मुकाबले 2,362 मरीज हुए ठीक, राहत देने वाले हैं ये आंकड़े

Corona Virus: थमती दिखी कोरोना की दूसरी लहर, नए मामलों के मुकाबले 2,362 मरीज हुए ठीक, राहत देने वाले हैं ये आंकड़े, second wave of Corona Virus 2362 patients recovered compared to new cases

Corona Update: 24 घंटे में मिले 2.40 लाख नए मामले, 3,741 मरीजों ने तोड़ा दम...

पणजी। (भाषा) गोवा में कोविड​​-19 के 1,401 नए मामले आने के साथ सोमवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,47,861 तक पहुंच गए, जबकि दिन में 38 लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई और 2,362 लोग ठीक हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि राज्य में मरने वालों की कुल संख्या 2,421 है और अब तक ठीक हुए लोगों की संख्या 1,29,162 है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 16,278 है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में 3,963 नमूनों की जांच के साथ गोवा में अब तक हुई जांच की कुल संख्या 7,91,940 हो गई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article