IND vs AUS 2nd ODI: सीरीज कब्जाने उतरेगी टीम इंडिया, विशाखापट्टनम में खेला जाएगा दूसरा वनडे

IND vs AUS 2nd ODI: सीरीज कब्जाने उतरेगी टीम इंडिया, विशाखापट्टनम में खेला जाएगा दूसरा वनडे IND vs AUS 2nd ODI: Team India will try to capture the series, second ODI will be played in Visakhapatnam

IND vs AUS 2nd ODI: सीरीज कब्जाने उतरेगी टीम इंडिया, विशाखापट्टनम में खेला जाएगा दूसरा वनडे

IND vs AUS 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार 19 मार्च को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। भारत सीरीज में 1-0 से आगे है। मुंबई में खेले गए पहले वनडे में भारत ने मेहमान टीम को 5 विकेट से हरा दिया था। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा करने की कोशिश करेगी।

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे विशाखापट्टनम में दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। दूसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा की वापसी करेंगे। रोहित अपने साले की शादी में व्यस्त होने के कारण पहला वनडे नहीं खेल सके थे। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे वनडे में किस खिलाड़ी की प्लेइंग-11 से छुट्टी होती है।

publive-image

माना जा रहा है कि पहले वनडे में कुछ खास प्रदर्शन नहीं देने वाले सूर्यकुमार यादव या ईशान किशन में से किसी एक की दूसरे वनडे से छुट्टी हो सकती है। ईशान किशन के बाहर बैठने की संभावना ज्यादा जताई जा रही है। क्योंकि टीम सूर्या को नंबर-4 पर ज्यादा मौके देने पर जोर दे रही है।

टॉप ऑर्डर को दिखाना होगा कमाल

पहले वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 188 रन पर ऑलआउट करने के बाद भारतीय टीम के मुकाबला जीतने में पसीने छूट गए थे। भारत का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल साबित हुआ था। किशन, गिल और विराट सस्ते में पवेलियन लौट गए थे। लोअर ऑर्डर पर बैटिंग करने आए राहुल, पंड्या और जडेजा ने भारत की जीत सुनिश्चित की थी। राहुल ने शानदार 75 रनों की पारी खेली थी। जबकि जडेजा ने राहुल का साथ देते हुए 45 रन बनाए थे।

भारत की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article